Bangladesh National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team, 3rd T20I Match 2025 Toss Prediction: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज यानी 24 जुलाई को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला ढाका (Dhaka) के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम (Shere Bangla National Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा. दूसरे टी20 मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को आठ रनों से हरा दिया था. इसके साथ ही बांग्लादेश की टीम ने सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली हैं. अब तीसरे मुकाबले को जीतकर बांग्लादेश की टीम सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी. जबकि, पाकिस्तान की टीम लाज बचाने के लिए खेलेगी. इस सीरीज में बांग्लादेश की अगुवाई लिटन दास (Litton Das) कर रहे हैं. जबकि, पाकिस्तान की कमान सलमान आगा (Salman Agha) के कंधों पर हैं. बांग्लादेश टीम की बात करें तो उसके हौसले बुलंद हैं. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हो सकती हैं. यह भी पढ़ें: How To Watch Pakistan vs Bangladesh 3rd T20I Match 2025 Live Streaming In India: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश के बीच आज खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
बांग्लादेश टीम ने श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में टी20 सीरीज जीती है. बांग्लादेश ने 2-1 से सीरीज अपने नाम किया था. दूसरी तरफ पाकिस्तान की टीम जब आखिरी बार बांग्लादेश के सामने उतरी थी तो उसे हार का सामना करना पड़ा था. हालांकि पाकिस्तान ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था. बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच पहला टी20 मैच 20 जुलाई को ढाका में खेला गया. इसके बाद 22 जुलाई को दूसरा टी20 मैच और 24 जुलाई को तीसरा और आखिरी टी20 मैच खेला जाएगा. सभी मैच ढाका के शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे.
पाकिस्तान भी इस सीरीज के लिए अपनी टीम का एलान कर चुका है. पाकिस्तान की कमान सलमान अली आगा के हाथों में है. बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह और हारिस रऊफ जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की टीम से छुट्टी हो गई हैं. टीम में फखर ज़मान और फहीम अशरफ की भी वापसी हुई है.
हेड टू हेड रिकॉर्ड (BAN vs PAK T20I Head To Head)
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मुकाबला साल 2007 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच 24 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम का पड़ला भारी रहा हैं. पाकिस्तान की टीम को 19 टी20 मुकाबलों में जीत मिली है. जबकि, बांग्लादेश ने सिर्फ पांच मुकाबले अपने नाम किए हैं. बांग्लादेश की धरती पर दोनों टीमों के बीच आठ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान ने छह मुकाबले अपने नाम किए है. जबकि, बांग्लादेश की टीम सिर्फ दो मैच ही जीत पाई है.
टॉस का महत्व
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 20 जुलाई को ढाका के शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. शेर-ए-बांग्ला नेशनल स्टेडियम, मीरपुर की पिच धीमी गेंदबाज़ों और स्पिनरों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. इस सतह पर गेंद घुमने की संभावना है, जिससे बल्लेबाज़ों को स्पिन और विविधताओं का सामना करने के लिए अपनी रणनीति में बदलाव लाना होगा. इस मैदान पर बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच खेले गए टी20I सीरीज़ में पहले पारी का औसत स्कोर 155 रन रहा है.
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम में कौन होगा टॉस का बॉस? (BAN vs PAK Toss Winner Prediction)
बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों में बांग्लादेश ने सात टॉस जीते हैं जबकि पाकिस्तान ने केवल तीन टॉस जीते हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में पाकिस्तान की टीम टॉस जीत सकती हैं. टॉस की भविष्यवाणी पिछले टॉस परिणामों पर आधारित है.
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
पाकिस्तान: साहिबज़ादा फरहान, साइम अय्यूब, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज़, सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद नवाज़, खुशदिल शाह, फहीम अशरफ, अब्बास अफरीदी, सुहैब मक़ीम, अबरार अहमद.
बांग्लादेश: परवेज़ हुसैन इमोन, तंजीद हसन, लिटन दास (कप्तान/विकेटकीपर), तौहीद हृदॉय, शमीम हुसैन, जाकेर अली, महेदी हसन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, शोरीफुल इस्लाम, मुस्ताफिजुर रहमान.
नोट: बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY