इस्लामाबाद, 27 जून: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम (New Zealand National Cricket Team) के खिलाफ आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 (ICC World Test Championship 2021) के फाइनल मुकाबले में मिली हार के बाद मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की चारो तरफ जमकर आलोचना हो रही है. इसी कड़ी में पूर्व पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सलमान बट्ट (Salman Butt) ने भी अपना विचार साझा किया है. उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा है कि, 'व्यक्तिगत तौर पर मुझे लगता है रोहित शर्मा एक बेहतर कप्तान हैं. मैंने उनको एशिया कप 2018 में कप्तानी करते हुए देखा है. मैदान में वह टीम की अगुवाई करते हुए काफी नैचुरल नजर आते हैं.'
वहीं उन्होंने विराट कोहली के बारे में बात करते हुए कहा कि, 'पांच सालों तक इंडियन टीम टॉप पर थी और अचानक वो सबसे बड़ा मुकाबला हार गई. इसीलिए लोग उनकी कप्तानी पर सवाल उठा रहे हैं.' पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी ने आगे कहा, 'आप बहुत अच्छे कप्तान हो सकते हैं लेकिन अगर फाइनल खिताब नहीं जीतते हैं तो लोग आपको याद नहीं रखते.'
यह भी पढ़ें- टेस्ट क्रिकेट में पहले की तरह नही चल रहा किंग कोहली का बल्ला, जानें क्या है इसकी वजह
इसके अलावा उन्होंने कहा, 'शायद आप बहुत अच्छे कप्तान हों और मैच के दौरान आप अच्छी रणनीति बनाते हों लेकिन खिलाड़ी उस हिसाब से उसे अंजाम नहीं दे पा रहा हों. मैच के दौरान नसीब का साथ होना भी बहुत जरुरी है. क्रिकेट के इतिहास में लोग उन्हीं को याद रखते हैं जो बड़े खिताब को अपने नाम करते हैं.'
बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले में किवी टीम ने टीम इंडिया को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी थी. भारतीय टीम दूसरी पारी में विपक्षी टीम को 139 रन का लक्ष्य देने में कामयाब हुई थी. वहीं न्यूजीलैंड की टीम ने इस लक्ष्य को महज दो विकेट के नुकसान पर प्राप्त कर लिया.