इस्लामाबाद, 17 जनवरी: दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम (South Africa National Cricket Team) 14 साल बाद पाकिस्तान (Pakistan) के साथ क्रिकेट मैच खेलने के लिए बीते शनिवार को कराची पहुंची. इस दौरान मेहमान टीम को विशेष सुविधाएं दी गई. खिलाड़ियों को उनके होटल रूम तक छोड़ने के लिए सेना के जवान भी साथ गए. इस यात्रा की एक वीडियो अफ्रीकी स्पिनर तबरेज शम्सी (Tabraiz Shamsi) ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. वीडियो में सेना के कुछ जवान हथियारों के साथ अफ्रीकी टीम की सुरक्षा में साथ नजर आ रहे हैं. वहीं सेना की हेलीकॉप्टर भी खिलाड़ियों की सुरक्षा में मौजूद रही. शम्सी ने वीडियो को शेयर करते हुए इसके कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षा कड़ी है.'
बता दें कि साल 2009 में श्रीलंकाई टीम पर हुए आतंकवादी हमले के बाद दक्षिण अफ्रीकी टीम पाकिस्तान का दौरा करने वाले तीसरी टीम है. दक्षिण अफ्रीका से पहले श्रीलंका और बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. पाकिस्तान दौरे पर गई अफ्रीकी टीम को मेजबान टीम के साथ दो मैचों की टेस्ट श्रृंखला और और तीन मैचों की T20 सीरीज खेलनी है.
Security is TIGHT! 🚁#Karachi #Pakistan #PAKvSA 🇵🇰🇿🇦 pic.twitter.com/SCjIOf22Pr
— Tabraiz Shamsi (@shamsi90) January 16, 2021
यह भी पढ़ें- बाबर आजम की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट ने दिया FIR दर्ज करने का आदेश, शारीरिक शोषण का मामला
पाकिस्तान दौरे पर गई अफ्रीकी खिलाड़ियों की सूचि:
क्विंटन डी कॉक (कप्तान एवं विकेटकीपर), टेंबा बावूमा, एडेन मार्करम, फाफ डु प्लेसिस, डीन एल्गर, कगीसो रबादा, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, लुंगी एंगिडी, रासी वान डे डुसन, एनरिच नोर्त्जे, वियान मूल्डर, लूथो सपामला, ब्यूरन हेंड्रिक्स, काइल वेरेयने, सरेल एर्वी, कीगन पीटरसन, तबरेज शम्सी, जॉर्ज लिंडे, डेरेन डुपाविलियन और मार्को जांसेन.