Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team 2nd Test 2024 Day 3 Live Streaming: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 1 सितंबर को दूसरे टेस्ट मैच का तीसरे दिन का खेल शुरू होगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम (Rawalpindi Cricket Stadium) में खेला जाएगा. बारिश के कारण पहले दिन का खेल नही हो सका. लेकिन दूसरे दिन बिना किसी रुकावट के पुरे दिन खेल हुआ. पाकिस्तान टीम की पहली पारी 274 सिमट गई. पाकिस्तान की ओर से तीन बल्लेबाजों अर्धशतकीय पारी खेली. सैम अयूब ने 58 रन, कप्तान शान मसूद ने 57 रन और आगा सलमान ने 54 रन बनाए. वहीं बांग्लादेश की ओर से मेहिदी हसन मिराज़ ने सबसे ज्यादा 22.1 ओवर में 61 रन देकर 5 विकेट लिए. इसके अलावा तस्कीन अहमद ने तीन विकेट झटका. नाहिद राना और शाकिब अल हसन को 1-1 विकेट मिले. फिलहाल दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक मेहमान टीम बिना कोई विकेट गवाए 10 रन बना लिया. ऐसे में तीसरा दिन काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. दोनों टीमों के लिए तीसरा दिन काफी अहम होगा. यह भी पढें: England vs Sri Lanka, 2nd Test Day 3 Stumps Scorecard: तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक श्रीलंका ने बनाए 53 रन, बड़ी जीत की तरफ इंग्लैंड की टीम; यहां देखें स्कोरकार्ड
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच का तीसरा दिन कितने बजे शुरू होगा
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन 1 सितंबर को रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला भारतीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शुरू होगा. जबकी टॉस का समय 10:30 बजे होगा.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट मैच का पाकिस्तान में टेन स्पोर्ट्स एचडी और ए स्पोर्ट्स एचडी टीवी चैनलों पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा लाइव स्ट्रीमिंग तमाशा, तपमद और एआरवाई जैप पर उपलब्ध होगी. हालाँकि, भारत में इस मैच का कोई लाइव प्रसारण या स्ट्रीमिंग उपलब्ध नहीं होगी.
दोनों टीमों की स्क्वाड
पाकिस्तान टीम: शान मसूद (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, बाबर आजम, सऊद शकील, आगा सलमान, शाहीन अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद, मोहम्मद अली, सरफराज अहमद, मीर हमजा, कामरान गुलाम , अबरार अहमद, मोहम्मद हुरैरा
बांग्लादेश टीम: नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मुश्फिकुर रहीम (विकेटकीपर), जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, शाकिब अल हसन, लिटन दास, मेहदी हसन मिराज, शोरफुल इस्लाम, नाहिद राणा, हसन महमूद, खालिद अहमद, नईम हसन, तस्कीन अहमद, तैजुल इस्लाम