Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team Test Series: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच कल यानी 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज होगा. नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू के बाद सैम अयूब को सलामी बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा गया है. वहीं, नसीम शाह जुलाई 2023 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे. वहीं, टेस्ट सीरीज शुरू होने से पहले बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो और पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ट्रॉफी का अनावरण किया. Pakistan vs Bangladesh Head To Head Record: पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच 21 अगस्त से शुरू होगी टेस्ट सीरीज, यहां देखें दोनों टीमों का हेड टू हेड रिकॉर्ड
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर होंगी नजरें
पाकिस्तान दिग्गज बल्लेबाज बाबर आजम ने बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में 80.66 की औसत के साथ 242 रन बनाए हैं. इस दौरान 1 शतक भी शामिल है. वहीं, बांग्लादेश के स्टार आलराउंडर शाकिब अल हसन ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों में 63.50 की औसत के साथ 508 रन बनाए हैं. दूसरी तरफ गेंदबाजी में शाकिब अल हसन ने 9 विकेट हासिल किए हैं. शाकिब अल हसन के अलावा तैजुल ने पाकिस्तान के खिलाफ 5 टेस्ट की 7 पारियों में 37.04 की औसत से 22 विकेट झटके हैं.
बता दें कि बांग्लादेश के नियमित सलामी बल्लेबाज महमूदुल हसन कमर की चोटिल होने की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में जाकिर हसन के साथ शादमान इस्लाम पारी की शुरुआत कर सकते हैं. वहीं कप्तान नजमुल हुसैन शांतो और अनुभवी शाकिब अल हसन से टीम बेहतरीन बल्लेबाजी की उम्मीद करेगी.
कब-कहां और कैसे देखें लाइव मैच
कल से पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मैच रावलपिंडी के रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सुबह 11:30 बजे से खेला जाएगा. जिसका टॉस 11:00 AM को होगा. बता दें कि बांग्लादेश में पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज़ 2024 सीधा प्रसारण टी स्पोर्ट्स और गाज़ी टीवी पर होगा. वहीं, पाकिस्तान में, इस मुकाबले का सीधा प्रसारण PTV स्पोर्ट्स और ASports पर होगा.
Bangladesh Tour of Pakistan 2024
Bangladesh 🆚 Pakistan | 1st Test
21-25 August, 2024 | Rawalpindi | 11:30 AM (BST)
Live on T Sports and Gazi TV#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/hyOcdkMMTs
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) August 20, 2024
यहां देखें पूरा शेड्यूल:
21-25 अगस्त 2024- पहला टेस्ट, रावलपिंडी
30 अगस्त - 3 सितंबर 2024- दूसरा टेस्ट, रावलपिंडी