Pakistan National Cricket Team vs Bangladesh National Cricket Team: पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच 21 अगस्त से टेस्ट सीरीज (Test Series) खेली जाएगी. नजमुल हुसैन शांतो (Nazmul Hussain Shanto) की अगुवाई में बांग्लादेश (Bangladesh) की टीम कड़ी चुनौती पेश करना चाहेगी. दूसरी तरफ पाकिस्तान (Pakistan) की कमान शान मसूद (Shan Masood) के हाथों में हैं. पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन का ऐलान हो गया हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू के बाद सैम अयूब (Saim Ayub) को सलामी बल्लेबाज के रूप में बरकरार रखा गया है. वहीं, नसीम शाह (Naseem Shah) जुलाई 2023 के बाद अपना पहला टेस्ट खेलेंगे. Ind vs Pak In World Test Championship Finals: क्या वर्ल्ड WTC के फाइनल पाकिस्तान बना सकती हैं अपनी जगह? ऐसा हुआ तो टीम इंडिया से होगा ब्लॉकबस्टर मुकाबला
पहले टेस्ट में पाकिस्तान ने अपनी टीम में किसी स्पिनर को शामिल नहीं किया है. घरेलू टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम 28 साल बाद बिना किसी स्पेशलिस्ट स्पिनर के मैदान पर उतरेगी. सरफराज अहमद को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया है. कप्तान शान मसूद ने चार तेज गेंदबाजों को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया है. शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली को तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में जगह मिली है.
पाकिस्तान की सरजमीं पर कुछ ऐसा रहा है दोनों टीमों का प्रदर्शन
पाकिस्तान की सरजमीं पर बांग्लादेश ने कुल 5 टेस्ट मैच खेले हैं. इस दौरान सभी टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया हैं. आखिरी बार साल 2020 में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान का दौरा किया था. पहले टेस्ट मैच में बांग्लादेश की टीम को पारी और 44 रन से बहुत बड़ी हार मिली थी. दूसरा मुकाबला कोरोना महामारी की वजह से नहीं खेला गया था. वहीं, एकमात्र वनडे मुकाबला भी कोरोना के कारण नहीं खेला गया था.
हेड टू हेड रिकॉर्ड
बता दें कि पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट साल 2001 में खेला गया था. दोनों टीमों के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान पाकिस्तान की टीम ने 12 मैचों में जीत हासिल की हैं. जबकि बांग्लादेश अभी तक 1 भी मैच पाकिस्तान के खिलाफ नहीं जीत पाई है. इस बीच 1 टेस्ट ड्रॉ रहा है. आखिरी बार साल 2021 में दोनों टीमें 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में आमने-सामने थी. इस सीरीज को पाकिस्तान टीम ने 2-0 से अपने नाम किया था.
बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्लाह शफीक, सैम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील (उपकप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, खुर्रम शहजाद और मोहम्मद अली.