Oman National Cricket Team vs Netherlands National Cricket Team, 1st T20I Scorecard: ओमन राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी 13 नवंबर को खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला अल अमरात (Al Amerat) के अल अमरात क्रिकेट ग्राउंड, मिनिस्ट्री टर्फ 1 (Al Amerat Cricket Ground, Ministry Turf 1) में खेला गया. इस मुकाबले में ओमान की टीम ने नीदरलैंड्स को तीन विकेट से हरा दिया हैं. इसके बाद ओमान ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं. इस सीरीज में ओमान (Oman) की अगुवाई जतिंदर सिंह (Jatinder Singh) कर रहे हैं. जबकि नीदरलैंड (Netherlands) की कमान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) के कंधों पर हैं. OMN vs NED, 1st T20I Scorecard: पहले टी20 में नीदरलैंड ने ओमान को दिया 138 रनों का टारगेट,नूह क्रोज़ ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
यहां देखें OMN vs NED के मैच का स्कोरकार्ड:
𝗖𝗼𝘂𝗹𝗱𝗻'𝘁 𝘀𝗲𝗮𝗹 𝗶𝘁, 𝗯𝘂𝘁 𝘄𝗲'𝗹𝗹 𝗿𝗶𝘀𝗲
Two more games left this T20I Series against Oman.
14 Nov 15.00 CET
16 Nov 11.00 CET #kncbcricket #T20Iseries #omaned pic.twitter.com/4ZjSUtFqN1
— Cricket🏏Netherlands (@KNCBcricket) November 13, 2024
पहले टी20 मुकाबले में ओमान के कप्तान जतिंदर सिंह ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड्स के टीम की शुरूआत निराशाजनक रहीं और महज 50 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. नीदरलैंड्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 138 रन बनाए. नीदरलैंड्स की तरफ से कॉलिन एकरमैन ने सबसे ज्यादा 34 रनों की शानदार पारी खेली. कॉलिन एकरमैन के अलावा नूह क्रोज़ ने महज 20 गेंदों पर चार चौके जड़ते हुए 33 रन बनाए.
दूसरी ओर, ओमान की टीम को मुजाहिर रज़ा ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नीडलैंड्स की ओर से मुजाहिर रज़ा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. मुजाहिर रज़ा के अलावा आमिर कलीम ने दो विकेट लिए. ओमान की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ओमान की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज 42 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. ओमान की टीम ने 19.1 ओवर में सात विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ओमान की तरफ से हम्माद मिर्जा ने सबसे ज्यादा नाबाद 62 रनों की पारी खेली. इस धमाकेदार पारी के दौरान हम्माद मिर्जा ने महज 42 गेंदों पर पांच चौके और तीन छक्के जड़ें. हम्माद मिर्जा के अलावा सुफयान महमूद ने 37 रन बनाए.
नीदरलैंड्स की टीम को टिम वान डेर गुग्टेन ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. नीदरलैंड्स की ओर से स्टार गेंदबाज रूलोफ़ वैन डेर मेरवे ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. रूलोफ़ वैन डेर मेरवे के अलावा टिम वान डेर गुग्टेन ने दो विकेट लिए. सीरीज का दूसरा मुकाबला कल यानी 14 नवंबर को दोपहर साढ़े तीन बजे से अल अमेरात के अल अमराट क्रिकेट ग्राउंड मिनिस्ट्री टर्फ 1 में खेला जाएगा.