NZ vs SL, ICC Cricket World Cup 2019: आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2019 के तीसरे मुकाबले में आज कार्डिफ (Cardiff) के सोफिया गार्डन्स (Sofia Gardens) मैदान में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने श्रीलंका (Sri Lanka) को 10 विकेट से मात देते हुए अपने पहले वर्ल्ड कप मैच को जीत लिया है. कीवी टीम के लिए सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (73) और कोनिल मनुरो (58) ने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली, और टीम को मात्र 16.1 ओवर में ही जीत के लक्ष्य तक पहुंचा दिया.
बता दें कि आज के मैच में श्रीलंकाई गेदबाजों को कोई सफलता हाथ नहीं लगी. टीम के लिए लसिथ मलिंगा ने पांच ओवर की गेंदबाजी की और इस दौरान सर्वाधिक 46 रन खर्च किए. वहीं सुरंगा लकमल ने चार ओवर में 28 रन, इसुरु उदाना और थिसारा परेरा ने क्रमशः तीन-तीन ओवर किए, जहां उदाना ने 24 रन खर्च किए वहीं परेरा ने 25 रन खर्च किए. एंजेलो मैथ्यूज ने 1.1 ओवर में 11 रन खर्च किए. न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका मैच के दौरान कई रिकॉर्ड भी बनें जी इस प्रकार है-
1 - श्रीलंकाई कप्तान दिमुथ करुणारत्ने (52*) शुरू से लेकर अंत तक नाबाद रहे और वनडे में "बैट कैरी" करने वाले विश्व के 12वें और श्रीलंका के दूसरे बल्लेबाज बने. विश्व कप में बैट कैरी का रिकॉर्ड इससे पहले सिर्फ एक बार बना था, जब 1999 विश्व कप में वेस्टइंडीज के रिडली जैकब्स (49*) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ओपनिंग करते हुए नाबाद रहे थे.
2- वर्ल्ड कप में किसी भी टीम ने 10 विकेट से जीत दर्ज करने का रिकॉर्ड 12वीं बार बनाया है. सबसे ज्यादा तीन बार आज के मैच विजेता न्यूजीलैंड ने ही वर्ल्ड कप में 10 विकेट से जीत हासिल की है. उनके अलावा विश्व कप में श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका ने दो-दो और भारत, ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान ने एक-एक बार 10 विकेट से जीत हासिल की है.
3- दिमुथ करुणारत्ने टेस्ट और वनडे दोनों में बैट कैरी करने वाले विश्व के छठे बल्लेबाज बनें. उनसे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के ग्रांट फ्लावर, पाकिस्तान के सईद अनवर, इंग्लैंड के एलेक स्टीवर्ट, बांग्लादेश के जावेद ओमार और न्यूजीलैंड के टॉम लैथम ने के नाम है.
4- दिमुथ करुणारत्ने वनडे में बैट कैरी करने वाले सिर्फ दूसरे कप्तान बनें. उनसे पहले यह रिकॉर्ड श्रीलंका के ही उपुल थरंगा के नाम है. थरंगा ने पाकिस्तान के खिलाफ 2017 में यह रिकॉर्ड बनाया था.
5- क्रिकेट के इतिहास में पहली बार वनडे क्रिकेट में तीन सलामी बल्लेबाज एक ही मैच में नाबाद रहे.
न्यूजीलैंड की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matthew James Henry) को मैन ऑफ द मैच (Man Of The Match) का अवार्ड दिया गया है. आज हेनरी ने न्यूजीलैंड की गेंदबाजी के दौरान अपने सात ओवर की गेंदबाजी में मात्र 29 रन खर्च करते हुए श्रीलंका के तीन महत्वपूर्ण बल्लेबाजों को पवेलियन लौटाया. हेनरी के इस लिस्ट में लाहिरू थिरिमाने, कुशल परेरा और कुशल मेंडिस का विकेट शामिल है.