NZ vs PAK: पहले टी20 में हारने के बाद पाकिस्तान के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया अपना सबसे कम टी20 स्कोर
Pakistan (Photo: X/@TheRealPCB)

New Zealand National Cricket Team vs Pakistan National Cricket Team 1st T20 2025: न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और पाकिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 आज यानी 16 मार्च को क्राइस्टचर्च (Christchurch ) के हेगले ओवल (Hagley Oval) में खेला गया. इस मैच में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही कीवी टीम ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की. इस मैच में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही. मेहमान टीम पहले टी20 में 100 रन भी नहीं बना पाई. ख़राब बल्लेबाजी के कारण पाकिस्तान टी20 प्रारूप में न्यूजीलैंड के खिलाफ एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है.

यह भी पढें: HK W vs NEP W 2025 Live Streaming: आज महिला टी20 क्वाड्रेंगुलर सीरीज यूगांडा में तीसरे स्थान के लिए हांगकांग और नेपाल के बीच टक्कर, जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

दरअसल, सलमान अली आगा की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए बुलाए जाने के बाद 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई. यह पहली बार था जब पाकिस्तान न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 मैच में 100 रन तक पहुंचने में विफल रहा. इसके अलावा पाकिस्तान का यह न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे कम टी20 स्कोर भी है. न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका पिछला न्यूनतम स्कोर 101 रन था. जो 2016 में वेलिंगटन में दर्ज किया गया था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ पाकिस्तान के सबसे कम टी20

91 – क्राइस्टचर्च, 2025

101 – वेलिंगटन, 2016

105 – वेलिंगटन, 2018

127 – दुबई, 2014

मैच की बात करें तो पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी 18.4 ओवर में सिर्फ 91 रन पर सिमट गई. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 10.1 ओवर में 1 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. कीवी टीम की ओर से जैकब डफ़ी ने जबरदस्त गेंदबाजी की. जैकब डफ़ी ने 3.4 ओवर में 14 रन देकर 4 विकेट चटकाए. जबकि काइल जैमीसन ने 4 ओवर में 1 मेडेन और 8 रन देकर 3 विकेट झटके. जैमीसन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.

img