Hong Kong Women National Cricket Team vs Nepal Women National Cricket Team 2025 Live Streaming: महिला टी20 क्वाड्रेंगुलर सीरीज यूगांडा 2025 का तीसरे स्थान का मैच हांगकांग महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच आज यानी 16 मार्च को खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला एन्टेबे (Entebbe) के एन्टेबे क्रिकेट ओवल (Entebbe Cricket Oval) में खेला जाएगा. हांगकांग ने अब तक टूर्नामेंट में 6 मैच खेली हैं. जिसमें 3 में जीत और 3 में हार का सामना किया. ऐसे में आज वे नेपाल को हर हाल में हराना चाहेगी. दूसरी ओर, नेपाल की टीम अंक तालिका में सबसे नीचे है. नेपाल महिला टीम ने अपने 6 मैच खेली है. जिसमें 2 में जीत और 4 में हार का सामना किया है. नेपाल ने अपने पिछले मैच जीत दर्ज की है. ऐसे में हांगकांग को कड़ी टक्कर देने के इरादे से उतरेगी.
हांगकांग बनाम नेपाल महिला टी20 क्वाड्रेंगुलर सीरीज यूगांडा 2025 का तीसरे स्थान का मैच कब खेला जाएगा?
हांगकांग बनाम नेपाल महिला टी20 क्वाड्रेंगुलर सीरीज यूगांडा 2025 का तीसरे स्थान का मैच आज यानी 16 मार्च रविवार को भारतीय समयानुसार दोपहर 12:30 बजे एन्टेबे के एन्टेबे क्रिकेट ओवल में खेला जाएगा.
हांगकांग बनाम नेपाल महिला टी20 क्वाड्रेंगुलर सीरीज यूगांडा 2025 का तीसरे स्थान का मैच कहां देखें?
हांगकांग बनाम नेपाल महिला टी20 क्वाड्रेंगुलर सीरीज यूगांडा 2025 का तीसरे स्थान का मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.
दोनों टीमों की स्क्वाड
हांगकांग महिला टीम: नताशा माइल्स (कप्तान), यास्मीन दासवानी (विकेटकीपर), शांज़ीन शहजाद, एम्मा लाई, कैरी चैन, मरियम बीबी, जॉयलीन कौर, कौर महेकदीप, एलिसन सिउ, इकरा सहर, करेन पून, वैनेसा सो, मारिको हिल, बेट्टी चान
नेपाल महिला टीम: इंदु बर्मा (कप्तान), अलीशा यादव (विकेटकीपर), समझना खड़का, पूजा महतो, रोमा थापा, बिंदू रावल, सना प्रवीण, राजमती ऐरी, ईश्वरी बिस्ट, रचना चौधरी, रिया शर्मा, ममता चौधरी, कबिता जोशी, रूबीना छेत्री












QuickLY