Where To Watch Hong Kong Women's National Cricket Team vs Bahrain Women's National Cricket Team Live Telecast: हांगकांग महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बहरीन महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ICC महिला T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर(ICC Womens T20 World Cup Asia Qualifier) 2025 का 17वां मुकाबला 16 मई (शुक्रवार) को बैंकॉक(Bangkok) के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड(Asian Institute of Technology Ground) में खेला जाएगा. एक ओर जहां हांगकांग इस टूर्नामेंट में खुद को शीर्ष पर बनाए हुए है और क्वालिफिकेशन की ओर तेज़ी से बढ़ रही है, वहीं बहरीन की टीम अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी है और संघर्षरत है. हांगकांग का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था, जबकि दूसरा भी बिना किसी नतीजे के समाप्त हुआ. तीसरे मुकाबले में उन्होंने नेपाल को हराकर 4 अंक अर्जित किए हैं और ग्रुप C की टेबल में शीर्ष पर हैं. भूटान महिला टीम ने कुवैत को दिया 4 विकेट से हराया, इन दो खिलाड़ियों ने खेली मैच जिताऊ पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
दूसरी ओर, बहरीन ने नेपाल के खिलाफ अपना पहला मैच गंवाया और दूसरा मुकाबला भी रद्द हो गया, जिससे वे अब तक एक भी अंक नहीं जुटा सकी हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय रिकॉर्ड के लिहाज़ से हांगकांग महिला टीम एशिया क्षेत्र में एक सशक्त इकाई रही है. उन्होंने अब तक 91 में से 50 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि बहरीन को अपने 26 मुकाबलों में सिर्फ 4 जीत नसीब हुई है. इस मुकाबले में हांगकांग जहां क्वालिफिकेशन को मज़बूती देगी, वहीं बहरीन आत्मसम्मान और पहली जीत के लिए मैदान में उतरेगी.
हांगकांग महिला बनाम बहरीन महिला मैच कब और कहां खेला जाएगा?
हांगकांग महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बहरीन महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम मुकाबला 16 मई (शुक्रवार) को 17वां मुकाबला 16 मई (शुक्रवार) को बैंकॉक(Bangkok) के इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ग्राउंड में खेला जाएगा. यह मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे से शुरू होगा. जिसका टॉस 11:30 AM को होगा
हांगकांग महिला बनाम बहरीन महिला मैच का लाइव स्ट्रीमिंग कहां देखें?
ICC महिला T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2025 के इस मुकाबले का सीधा प्रसारण भारत में किसी टीवी चैनल पर उपलब्ध नहीं होगा. हालांकि, फैंस हांगकांग महिला बनाम बहरीन महिला मैच की लाइव स्ट्रीमिंग FanCode ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं. FanCode पर इस मैच को देखने के लिए ₹59 का भुगतान करना होगा. क्रिकेट प्रेमी मोबाइल, लैपटॉप या स्मार्ट टीवी पर इस रोमांचक मैच का लुत्फ उठा सकते हैं.













QuickLY