BHU vs KUW, ICC Women’s T20 World Cup Asia Qualifier 2025 Scorecard: कुवैत महिला टीम ने भूटान को दिया 95 रनों का छोटा टारगेट, मैरीयम ओमर ने बचाई इज्जत, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर की टीमें

Kuwait Women's National Cricket Team vs Bhutan Women's National Cricket Team Match Scorecard: भूटान महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम कुवैत महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ICC महिला T20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर(ICC Womens T20 World Cup Asia Qualifier) 2025 का 16वां मुकाबला संयुक्त 16 मई (शुक्रवार) को बैंकॉक(Bangkok) के टेर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड(Terdthai Cricket Ground) में खेला जा रहा हैं. जिसमें कुवैत महिला टीम ने भूटान महिला टीम के खिलाफ टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 94 रन बनाए. भूटान की कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया था, और उनकी गेंदबाज़ों ने शुरुआती ओवर में कसी हुई गेंदबाज़ी करके कुवैती बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा झटका, मयंक यादव आईपीएल से बाहर, न्यूज़ीलैंड के विलियम ओ’रूर्के होंगे रिप्लेसमेंट

कुवैत के लिए मैरीयम ओमर सबसे सफल बल्लेबाज़ रहीं, जिन्होंने 47 गेंदों में 34 रनों की संयमित पारी खेली और एक चौका व एक छक्का लगाया. उन्होंने मिडिल ऑर्डर को स्थिरता प्रदान की. वहीं ज़ीफा जिलानी ने 24 गेंदों में 17 रन बनाए और बल्लसुब्रमणि शांति ने 20 गेंदों पर 17 रनों का योगदान दिया. हालांकि शुरुआती बल्लेबाज़ प्रीयदा मुरली (18 गेंद, 8 रन) रन बनाने के लिए जूझती नज़र आईं और उन्हें रिया प्रधान ने एलबीडब्ल्यू आउट किया. टीम ने तीन विकेट 70 रन तक गंवा दिए थे, लेकिन अंतिम ओवरों में मैरीयम ओमर और सियोभन गोमेज़ ने रन गति को संभाला और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया.

भूटान के लिए अनुभवी तेज गेंदबाज़ अंजू गुरूंग ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर एक विकेट झटका. वहीं रिया प्रधान और ऋत्शी छोडेन को भी एक-एक सफलता मिली. भूटान की गेंदबाज़ी काफ़ी अनुशासित रही, खासतौर पर डेथ ओवर्स में उन्होंने कसी गेंदबाज़ी करके कुवैत को 100 के नीचे रोके रखा. अब भूटान के सामने 95 रनों का लक्ष्य है, जिसे हासिल कर वो टूर्नामेंट में अपने अभियान को मज़बूती दे सकती हैं. हालांकि कुवैत की गेंदबाज़ी भी प्रभावशाली रही है, ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है.