NZ vs AFG T20 World Cup 2024: शनिवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का 14वां मैच न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच प्रोविडेंस स्टेडियम, गुयाना में खेला जा गया. इस मैच में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को विश्व कप में एक बड़े उलटफेर का शिकार होना पड़ा. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने कीवी टीम को 84 रनों से हरा दिया. न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को 160 रनों का टारगेट मिला था, जवाब में कीवी टीम 15.2 ओवर में 75 रनों पर सिमट गई. यह भी पढ़ें: SL vs BAN T20 World Cup 2024 Live Score: पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने बनाए 129 रन, मुस्तफिजुर रहमान और रिषद होसैन ने चटकाए तीन-तीन विकेट
मैच की बात करे तो न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 159 रन बनाए. अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट की ओर से रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने शानदार पारी खेली. गुरबाज़ ने सबसे ज्यादा 56 गेंदों में 80 रन बनाए. जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया. दूसरी और न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से गेंदबाजी में ट्रेंट बोल्ट और मैट हेनरी ने दो-दो विकेट चटकाए. जवाब में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. डेवोन कॉनवे 8(10) रन बनाकर आउट हो गए. जबकि फिन एलन 0(1) का खाता भी नहीं खुल पाया. ग्लेन फिलिप्स ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए.
देखें ट्वीट:
𝐀𝐟𝐠𝐡𝐚𝐧𝐢𝐬𝐭𝐚𝐧 𝐖𝐢𝐧! 🙌#AfghanAtalan put on a comprehensive all-round performance to beat @BLACKCAPS by 84 runs and register 2nd successive victory in the #T20WorldCup. 🤩
Congratulations to the Entire Afghan Nation and all the fans around the world. 👏👏#AFGvNZ pic.twitter.com/PW7YPpHxLF
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 8, 2024
इस मैच अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम की ओर से फिर एक शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन देखने को मिला. फजलहक फारूकी ने 3.2 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए. जबकि राशिद खान ने 4 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके और मोहम्मद नबी ने 4 ओवर में 16 रन देकर 2 विकेट लिए.
इस जीत के के साथ अफगानिस्तान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम सातवें आसमान पर है, न सिर्फ़ उन्होंने लगातार दो मैच जीते. बल्कि उनका नेट रन-रेट भी शानदार है और वे प्लेऑफ़ में लगभग एक कदम आगे हैं. दूसरी ओर, यह हार न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम को नुकसान पहुँचाएगी और इसका मतलब है कि वेस्टइंडीज़ के खिलाफ़ उनका अगला मैच जीतना ज़रूरी है.