AUS-W vs NZ-W 3rd T20I 2024 1st Innings Scorecard: न्यूजीलैंड महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 147 रनों का टारगेट, जॉर्जिया प्लिमर ने ठोका अर्धशतक, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
AUS vs NZ (Photo: @cricketcomau)

Australia Women National Cricket Team vs New Zealand Women National Cricket Team 3rd T20I 2024 1st Innings Scorecard: ऑस्ट्रेलिया महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20 International Series) का तीसरा मुकाबला 24 सितंबर(मंगलवार) को ब्रिस्बेन (Brisbane) के एलन बॉर्डर फील्ड (Allan Border Field) में खेला जा रहा है. तीसरे और अंतिम T20 मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम ने 146 रनों का प्रतिस्पर्धात्मक स्कोर बनाया, जिससे ऑस्ट्रेलिया महिला टीम पर दबाव बढ़ गया, जो श्रृंखला में 2-0 से आगे है. बेजिन रिजर्व में पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने एक चुनौतीपूर्ण शुरुआत का सामना किया, लेकिन जैसे-जैसे पारी आगे बढ़ी, टीम ने वापसी की. जॉर्जिया प्लिमर ने पारी को संजोते हुए सर्वाधिक 53 रन की शानदार पारी खेली है. यह भी पढ़ें: तीसरे टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड करेगी वापसी, या ऑस्ट्रेलिया करेगा क्लीन स्वीप? यहां जानें कब, कहां और कैसे देखें लाइव एक्शन

सुज़ी बेट्स ने ओपनिंग की, लेकिन 19 रन पर ही आउट हो गईं. जॉर्जिया प्लिमर ने पारी को संजोते हुए 53 रन की शानदार पारी खेली, जिसमें पांच चौके और एक छक्का शामिल था. एमीलिया केर ने भी महत्वपूर्ण योगदान देते हुए 40 रन बनाए. हालांकि, मध्यक्रम में टीम को कुछ मुश्किलें आईं, जिसमें कप्तान सोफी डिवाइन (5) और ब्रुक हॉलिडे (2) सस्ते में आउट हो गए. मैडी ग्रीन ने 5 गेंदों पर 12 रन बनाकर अंत में कुछ आक्रामकता दिखाई, जबकि हैना रोव 3 रन पर नाबाद रहीं.

न्यूज़ीलैंड महिला टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी, न्यूजीलैंड का स्कोर 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 146 रन रहा. जिसमें ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया वेयरहैम ने 2 विकेट, अन्नाबेल सदरलैंड ने भी 2 विकेट लिए, जबकि एश्ले गार्डनर और सोफी मोलिन्यू ने 1- 1 विकेट लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम बल्लेबाजी के लिए मैदान में 147 रनों की जरूरत है.