New Zealand National Cricket Team vs Australia National Cricket Team, 2nd T20I Match Live Streaming: न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) का दूसरा मुकाबला आज यानी 3 अक्टूबर को खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला माउंट माउंगानुई (Mount Maunganui) स्थित बे ओवल स्टेडियम (Bay Oval) में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे से खेला जाएगा. पहले टी20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. अब दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान में उतरेगी. जबकि, न्यूजीलैंड की टीम सीरीज में वापसी करना चाहेगी. इस सीरीज में न्यूजीलैंड की अगुवाई माइकल ब्रेसवेल (Michael Bracewell) कर रहे हैं. जबकि, ऑस्ट्रेलिया की कमान मिशेल मार्श (Mitchell Marsh) के कंधों पर हैं. यह भी पढ़ें: New Zealand vs Australia, 2nd T20I Match Pitch Report And Weather Update: बे ओवल स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज करेंगे रनों की बरसात या ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज मचाएंगे तांडव, मैच से पहले जानें माउंट माउंगानुई की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
पहले मुकाबले का हाल
इस रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिशेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम का ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 181 रन बनाए. न्यूजीलैंड की तरफ से टिम रॉबिन्सन ने सबसे ज्यादा नाबाद 106 रनों की शानदार पारी खेली. ऑस्ट्रेलिया की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 182 रन बनाने थे. बता दें कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने महज 16.3 ओवर में चार विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिशेल मार्श ने सबसे ज्यादा 85 रनों की धुआंधार पारी खेली.
मेजबान न्यूज़ीलैंड जहां नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर, विल ओ’रूर्के, ग्लेन फिलिप्स और फिन एलेन की गैरमौजूदगी में युवा खिलाड़ियों को आजमाएगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया पैट कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल और हाल ही में संन्यास ले चुके मिशेल स्टार्क के बिना उतरेगा.
जिम्बाब्वे में टी20 ट्राई-सीरीज के दौरान माइकल ब्रेसवेल की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड ने सभी पांच मैच जीते थे, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने अपने घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन में से दो मुकाबले जीते थे. अब ब्रेसवेल एक बार फिर कीवी टीम की अगुवाई करेंगे, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम की कमान मिचेल मार्श के हाथों में होगी.
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड (NZ vs AUS Head To Head)
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने अब तक कुल 20 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 14 जीते हैं. न्यूजीलैंड ने 06 जीते हैं. न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 फॉर्मेट में पिछले 5 सालों में 11 मैच खेले गए हैं जिसमें आस्ट्रेलिया ने 8 मैच जीते हैं और न्यूजीलैंड ने 3 मैच जीते हैं.
न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा T20I मुकाबला कब और कहां खेला जाएगा?
न्यूज़ीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बे ओवल (Bay Oval), माउंट मोंगानुई में भारतीय समयानुसार सुबह 11:45 बजे (स्थानीय समयानुसार 7:15 PM) से खेला जाएगा. जिसका टॉस भारतीय समयानुसार सुबह 11:15 बजे किया जाएगा.
न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा T20I कौन से चैनल पर लाइव टेलीकास्ट होगा?
भारत में न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम टी20आई सीरीज 2025 के मुकाबलों का लाइव प्रसारण और स्ट्रीमिंग उपलब्ध होगी. सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क(Sony Sports Network) के पास डिजिटल अधिकार हैं. इस लिए न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरे T20I मुकाबले का लाइव प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क (Sony Sports Network) पर उपलब्ध होगा.
न्यूज़ीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया T20I सीरीज का लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन कैसे देखें?
भारत में न्यूजीलैंड बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20आई पहले टी20 2025 रोमांचक मुकाबले की डिजिटल स्ट्रीमिंग Amazon Prime, FanCode और SonyLIV ऐप एवं वेबसाइट पर उपलब्ध होगी. फैंस अपने पसंदीदा डिवाइस पर आराम से लाइव एक्शन का आनंद ले सकते हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर (New Zealand vs Australia 2nd T20 Probable Playing XI)
न्यूजीलैंड (New Zealand 2nd T20 Probable Playing XI): टिम सेफर्ट (विकेटकीपर), डेवोन कॉनवे, टिम रॉबिन्सन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, बेवोन जैकब्स, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), जैकरी फॉल्क्स, काइल जेमीसन, मैट हेनरी, जैकब डफी.
ऑस्ट्रेलिया (Australia 2nd T20 Probable Playing XI): मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, मैथ्यू शॉर्ट, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिशेल ओवेन, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, बेन ड्वारशुइस, जेवियर बार्टलेट, जोश हेजलवुड, एडम जम्पा.
नोट: ऑस्ट्रेलिया राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के मैच का स्कोरकार्ड आप हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.













QuickLY