Corey Anderson ने न्यूजीलैंड क्रिकेट से लिया संन्यास, यूएसए के लिए करेंगे नई पारी का आगाज
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है. वह अब अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे. 29 साल के एंडरसन के नाम वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है. वह अमेरिका में मेजर लीग टी-20 क्रिकेट से शुरुआत करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.
वेलिंगटन, 5 दिसंबर: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी कोरी एंडरसन (Corey Anderson) ने न्यूजीलैंड से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट न खेलने का फैसला किया है. वह अब अमेरिका के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे. 29 साल के एंडरसन के नाम वनडे क्रिकेट में दूसरा सबसे तेज शतक है. वह अमेरिका में मेजर लीग टी-20 क्रिकेट से शुरुआत करेंगे और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करेंगे.
बता दें कि कोरी एंडरसन की मंगेतर अमेरिका की हैं और उनका नाम मैरी शामबर्गर है. उन्होंने कोविड-19 महामारी के बीच अधिकतर समय टेक्सस में ही बिताया है जहां उनकी मंगेतर रहती हैं. ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका की मंशा वनडे टीम का दर्जा पाने की है और इसलिए वह अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय क्रिकेटरों को शामिल करने की कोशिश कर रही है.
यह भी पढ़ें- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड: चोटिल कोरी एंडरसन वनडे सीरीज से हुए बाहर
पाकिस्तान के टेस्ट क्रिकेटर समी असलम और इंग्लैंड की विश्व विजेता टीम के कप्तान लियाम प्लंकट भी अमेरिका की रडार पर हैं. दक्षिण अफ्रीका के रस्टी थेरोन और डेन पिएडट ने पहले ही अमेरिका से खेलने का फैसला किया है.
बता दें कि कोरी एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के लिए 13 टेस्ट मैच खेलते हुए 22 इनिंग्स में कुल 683 रन बनाए हैं. एंडरसन के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. एंडरसन का टेस्ट क्रिकेट में व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 116 रन है.
यह भी पढ़ें- कोरी एंडरसन ने बताया विराट कोहली और रोहित शर्मा में कौन है बेहतर कप्तान
इसके अलावा उन्होंने कीवी टीम के लिए 49 वनडे मैच खेलते हुए 45 पारियों में 1109 रन बनाए हैं. वनडे में भी कोरी एंडरसन के नाम एक शतक और चार अर्धशतक दर्ज है. बात करें उनके T20 इंटरनेशनल प्रदर्शन के बारे में तो उन्होंने कीवी टीम के लिए 31 मैच खेलते हुए 24 इनिंग्स में 485 रन बनाए हैं.