New Zealand Beat India, 3rd Test Match: वानखेड़े में ऋषभ पंत ने दुनिया को दिखाया अपना रौद्र रूप, मुंबई टेस्ट में किया अनोखा कारनामा; इन दिग्गजों को छोड़ा पीछे

तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट को अपना खूंखार अंदाज दिखाया है. ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. पहली पारी में ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इस दौरान ऋषभ पंत ने 101.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोके.

Rishabh Pant (Photo: BCCI)

Indian National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team, 3rd Test Match Day 3 Scorecard: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का तीसरा मुकाबला 1 नवंबर से खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. तीसरे मुकाबले में न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम ने टीम इंडिया (Team India) को 25 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने 3-0 से सीरीज पर अपना कब्जा जमा लिया. टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप करने के साथ ही न्यूजीलैंड की टीम ने नया इतिहास रच दिया हैं. न्यूजीलैंड की टीम ने पहली बार भारतीय सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के कंधों पर थीं. जबकि, न्यूजीलैंड की अगुवाई टॉम लैथम (Tom Latham) कर रहे थे. New Zealand Beat India, 3rd Test Match: वानखेड़े टेस्ट में एजाज पटेल ने रचा इतिहास, भारतीय सरजमीं पर ऐसा करने वाले बने वर्ल्ड के इकलौते गेंदबाज

वानखेड़े में खेले गए तीसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्टार स्पिनर एजाज पटेल ने कमाल का प्रदर्शन किया है. इस मुकाबले में स्पिन गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला. एजाज पटेल इस मुकाबले में शानदार गेंदबाजी के बाद एक खास लिस्ट में पहले पायदान पर पहुंच गए हैं. वानखेड़े स्टेडियम में गए इस मुकाबले की पहली पारी में एजाज पटेल ने 21.4 ओवर में 103 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए. वहीं मैच की दूसरी पारी में जैसे ही एजाज पटेल ने 4 विकेट लिए उन्होंने इयान बॉथम के एक खास रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

तीसरे टेस्ट की पहली पारी में ऋषभ पंत ने एक बार फिर वर्ल्ड क्रिकेट को अपना खूंखार अंदाज दिखाया है. ऋषभ पंत ने न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की धज्जियां उड़ाते हुए अपने बल्ले से आग उगली है. पहली पारी में ऋषभ पंत ने 59 गेंदों पर 60 रन की पारी खेली. इस दौरान ऋषभ पंत ने 101.69 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 8 चौके और 2 छक्के ठोके.

ऋषभ पंत ने मुंबई टेस्ट में बना दिया ये महारिकॉर्ड

बता दें कि पहली पारी में शुभमन गिल और ऋषभ पंत का बल्ला अगर नहीं चलता तो टीम इंडिया की पारी 150 रन पर भी सिमट सकती थी. मुंबई टेस्ट में ऋषभ पंत के रनों की आतिशबाजी अपने चरम पर थी. ऋषभ पंत ने महज 36 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. इसी के साथ ही ऋषभ पंत ने एक महारिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में ऋषभ पंत सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. इस मामले में ऋषभ पंत ने यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड तोड़ा है. यशस्वी जायसवाल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 41 गेंदों में अर्धशतक जमाया था. यशस्वी जायसवाल का यह अर्धशतक इसी सीरीज के दौरान पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट के दौरान जड़ा था.

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट में सबसे तेज अर्धशतक जड़ने वाले भारतीय

ऋषभ पंत - 36 गेंद में अर्धशतक - मुंबई (साल 2024)

यशस्वी जायसवाल - 41 गेंद में अर्धशतक - पुणे (साल 2024)

हरभजन सिंह - 42 गेंद में अर्धशतक - हैदराबाद (साल 2010)

सरफराज खान - 42 गेंद में अर्धशतक - बेंगलुरु (साल 2024)

तीसरे टेस्ट मैच का हाल

तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लैथम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. पहली पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 65.4 ओवरों में 235 रन बनाकर सिमट गई. जवाब में पहली पारी में भारत की पूरी टीम 59.4 ओवरों में 263 रन पर सिमट गई. टीम इंडिया ने पहली पारी में 28 रनों की बढ़त हासिल कर ली थीं. इसके बाद दूसरी पारी न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 174 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जिसके वजह से टीम इंडिया को 147 रनों का लक्ष्य मिला.

147 रनों का लक्ष्य चेज करने उतरी भारतीय टीम के बल्लेबाज एक के बाद एक पवेलियन लौटते रहे. ऋषभ पंत ने संघर्ष करते हुए 64 रनों की पारी खेली, लेकिन अन्य बल्लेबाजों का साथ नहीं मिलने के कारण टीम 121 रन पर ही सिमट गई और न्यूजीलैंड ने 25 रनों से मुकाबला जीत लिया. वही, न्यूज़ीलैंड के लिए अजाज पटेल 6, ग्लेन फिलिप्स 3 और मैट हेनरी को 1 सफलता मिला है.

Share Now

Tags

Ajaz Patel IND vs NZ IND vs NZ 2024 ind vs nz 3rd test IND vs NZ Test Series IND vs NZ टेस्ट सीरीज IND vs NZ तीसरा टेस्ट India India cricket team INDIA NATIONAL CRICKET TEAM India National Cricket Team vs New Zealand National Cricket Team INDIA VS NEW ZEALAND india vs new zealand 3rd test india vs new zealand 3rd test live streaming India vs New Zealand 3rd Test Live Telecast India vs New Zealand Test Series Live Cricket Jadeja Jaiswal live cricket streaming New Zealand New Zealand Cricket Team new zealand national cricket team New Zealand national cricket team vs India national cricket team new zealand national cricket team vs india national cricket team match scorecard new zealand national cricket team vs india national cricket team new zealand at india new zealand national cricket team vs india national cricket team timeline NEW ZEALAND VS INDIA New Zealand vs India Test 2024 New Zealand vs India Test series new zealand vs india today match NZ vs IND NZ बनाम IND Pant Ravindra Jadeja Rishabh Pant Rohit Sharma Saba Karim Shubman Gill Tom Latham where to watch new zealand national cricket team vs india national cricket team ऋषभ पंत टॉम लैथम न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड बनाम भारत न्यूजीलैंड बनाम भारत टेस्ट सीरीज न्यूजीलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम भारत भारत क्रिकेट टीम भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत बनाम न्यूजीलैंड तीसरा T20I 2023 भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम रोहित शर्मा

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 3rd ODI 2024 Mini Battle: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर बनाए 82 रन, खुर्रम शहजाद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पूरा हाइलाइट्स

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में भारतीय बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND-W vs WI-W, 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\