Netherlands vs United States, ICC CWC League 2 2024 Scorecard: नीदरलैंड ने संयुक्त राज्य अमेरिका के सामने 238 रखा रनों का लक्ष्य, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
स्कॉट एडवर्ड्स (Photo Credits: Twitter)

Netherlands vs United States, ICC CWC League 2 2024: आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 (ICC CWC League 2 2024) का 21वां मुकाबला आज यानी 15 अगस्त को नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (Netherlands National Cricket Team) और संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम (United States National Cricket Team) के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मैच वूरबर्ग (Voorburg) के स्पोर्टपार्क डुइवेस्टीन स्टेडियम (Sportpark Duivesteijn) में खेला जा रहा हैं. इससे पहले यूएसए के कप्तान मोनांक पटेल (Monank Patel) ने टॉस जीतकर पहल गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 237 रन बनाए. नीदरलैंड की तरफ से कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स (Scott Edwards) ने सबसे ज्यादा 65 रनों की शानदार पारी खेली. यूएसए की ओर से मिलिंद कुमार ने सबसे ज्यादा दो विकेट चटकाए. संयुक्त राज्य अमेरिका की टीम को ये मुकाबला जीतने के लिए 50 ओवर में 238 रन बनाने हैं.

नीदरलैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम संयुक्त राज्य अमेरिका राष्ट्रीय क्रिकेट टीम का स्कोरकार्ड देखें:-