NEPW vs BRNW, ICC Women's T20 World Cup Qualifier 2025 Scorecard: नेपाल महिला टीम ने बहरीन को 9 विकेट से रौंदा, कविता कुँवर ने खेली तूफानी पारी, यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड
नेपाल महिला टीम ने बहरीन को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. बारिश के कारण 5 ओवर प्रति पारी तक सीमित किया गया. इस जीत के साथ नेपाल महिला टीम ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला और नेट रन रेट के लिहाज से भी मजबूती हासिल की.
Nepal women's national cricket team vs Bahrain women's national cricket team Match Scorecard: नेपाल महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बहरीन महिला राष्ट्रीय क्रिकेट टीम आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप एशिया क्वालिफायर 2025 के चौथा मुकाबला 10 मई( शुक्रवार) को खेला जाएगा. यह रोमांचक मुकाबला थाईलैंड के बैंकोक स्थित टर्डथाई क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया. नेपाल महिला टीम ने बहरीन को 9 विकेट से हराकर अपने अभियान की विजयी शुरुआत की. बारिश के कारण 5 ओवर प्रति पारी तक सीमित किया गया. इस जीत के साथ नेपाल महिला टीम ने टूर्नामेंट में अपना खाता खोला और नेट रन रेट के लिहाज से भी मजबूती हासिल की. टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों ही विभागों में संतुलन देखने को मिला. यह भी पढ़ें: महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर में क़तर महिला बनाम यूएई महिला होगी कांटे की टक्कर, यहां जानिए कब, कहां और कैसे देखें लाइव प्रसारण
टॉस जीतकर नेपाल ने गेंदबाजी का फैसला किया और बहरीन को 5 ओवर में 1 विकेट पर 41 रन पर रोक दिया. बहरीन की ओर से सलामी बल्लेबाज दीपिका रासांगीका ने 13 गेंदों में नाबाद 34 रनों की तूफानी पारी खेली. वही, नेपाल के लिए पूजा महतो एकमात्र सफल गेंदबाज रही, जिन्होंने 2 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट झटकी हैं.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नेपाल टीम ने शुरू से ही आक्रामक रुख अपनाया. सलामी बल्लेबाज कविता कुँवर ने 11 गेंदों पर 18 रन बनाकर टीम को तेज शुरुआत दिलाई. उनके आउट होने के बाद संजना खड्का (13*) और इंदु बरमा (7*) ने संयम से खेलते हुए 4.2 ओवर में ही टीम को जीत दिला दी. बहरीन की गेंदबाजी काफी साधारण रही और कोई भी गेंदबाज नेपाल की बल्लेबाजों पर दबाव नहीं बना सका. उनका एक मैच विकेट कविता कुँवर के रूप में गिरा जो रन आउट होकर पवेलियन लौटीं.