Nepal vs Oman ODI ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Live Streaming: आज नेपाल और ओमान के बीच वनडे मुकाबले में होगी कड़ी टक्कर, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त
Nepal vs Oman (Photo; @CricketNep/@TheOmanCricket)

Nepal National Cricket Team vs Oman National Cricket Team ICC Cricket World Cup League Two 2023-27 Live Streaming: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप लीग 2 2023-27 का 28वां मैच आज यानी 18 सितम्बर को नेपाल राष्ट्रीय क्रिकेट टीम और ओमान राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच खेला जाना है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा. नेपाल ने टूर्नामेंट में अब तक 5 मैच खेले हैं. जिसमें एक जीत और चार हार के साथ 2 अंक है और टीम छठें स्थान पर है. दूसरी ओर, नेपाल ने टूर्नामेंट में अब तक पांच मैच खेले हैं. जिसमें एक जीत दर्ज की है और चार में हार का समाना करना पड़ा है. अंक तालिका में नेपाल की टीम दो अंक के साथ सातवें स्थान पर है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच एक रोमांचक मैच देखने को मिल सकता है. नेपाल को पिछले मैच 103 रनों की हार मिली. यह भी पढें: UAE vs USA ODI ICC Cricket World Cup League 2 2023-27 Live Streaming: आज युएई और अमेरिका के बीच खेला जाएगा रोमांचक मुकाबला, यहां जानें कब-कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

नेपाल बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 28वां मैच कब खेला जाएगा?

नेपाल बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 28वां मैच आज यानी 16 सितम्बर शनिवार को भारतीय समयानुसार शाम 8:30 बजे किंग सिटी के मेपल लीफ नॉर्थ-वेस्ट ग्राउंड में खेला जाएगा.

नेपाल बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 28वां मैच कहां देखें?

नेपाल बनाम ओमान आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्व कप लीग 2 का 28वां मैच भारत में फैनकोड ऐप और वेबसाइट पर लाइव स्ट्रीम करने के लिए उपलब्ध होगा. हालांकि किसी भी टीवी चैनल पर मैचों का सीधा प्रसारण नहीं होगा.

दोनों टीमों की स्क्वाड

नेपाल टीम: कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख (विकेटकीपर), भीम शर्की, रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल मल्ला, दीपेंद्र सिंह ऐरी, सोमपाल कामी, संदीप लामिछाने, गुलसन झा, करण केसी, ललित राजबंशी, सूर्या तमांग, देव खनाल, पवन सर्राफ, अनिल साह, आरिफ शेख

ओमान टीम: प्रतीक अठावले (विकेटकीपर), कश्यप प्रजापति, आकिब इलियास (कप्तान), जीशान मकसूद, अयान खान, खालिद कैल, शोएब खान, फैयाज बट, जय ओडेद्रा, कलीमुल्लाह, बिलाल खान, नसीम खुशी, अहमद फैज, रफीउल्लाह, करण सोनावले, मेहरान खान, मोहम्मद नदीम