Nathan Lyon Test Record: नाथन लियोन ने लॉर्ड्स टेस्ट में में रचा इतिहास; अपने नाम दर्ज किया ये महारिकॉर्ड; क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बनें

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड की भिड़ंत ऑस्ट्रेलिया के साथ हो रही है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लॉर्ड्स के मैदान पर खेला जा रहा है. पहले टेस्ट ऑस्ट्रेलिया ने दो विकेट से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली हैं.दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया हैं.

ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: ICC/Twitter)

Nathan Lyon's Test Record: इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच एशेज़ 2023 (Ashes 2023) का दूसरा टेस्ट लंदन (London) के लॉर्डस (Lord's) में खेला जा रहा है. इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन (Nathan Lyon) ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर लिया है. इस मैच के ज़रिए नाथन लियोन अपने करियर का लगातार 100वां टेस्ट मैच खेल रहे हैं. लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले नाथन लियोन दुनिया के छठे खिलाड़ी बन गए हैं.

लगातार सबसे अधिक टेस्ट मैच खेलने की लिस्ट में इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक पहले नंबर पर मौजूद हैं. एलिस्टर कुक ने अपने करियर में लगातार 159 टेस्ट मैच खेले. वहीं, एलिस्टर कुक ने अपने करयिर में कुल 161 टेस्ट मैच खेले हैं. इसके बाद इस लिस्ट में पूर्व ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी एलन बॉर्डर मौजूद हैं. एलन बॉर्डर ने अपने करियर में 153 टेस्ट मैच लगातार खेले. Just Stop Oil Protestors Interrupt Play: एशेज 2023 के दूसरे टेस्ट के पहले दिन 'जस्ट स्टॉप ऑयल' प्रदर्शनकारियों का हंगामा, जॉनी बेयरस्टो ने एक को उठाकर किया बाहर (देखें वीडियो)

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मार्क वॉ हैं. मार्क वॉ ने अपने करियर में 107 लगातार टेस्ट मैच खेले हैं. टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर 106 लगातार टेस्ट मैचों के साथ लिस्ट में चौथे नंबर पर मौजूद हैं. वहीं न्यूज़ीलैंड के पूर्व खिलाड़ी और इंग्लैंड टेस्ट टीम के मौजूदा हेड कोच ब्रैंडन मैक्कुलम लिस्ट में 101 लगातार टेस्ट मैचों के साथ पांचवें नंबर पर मौजूद हैं.

लगातार सबसे ज़्यादा टेस्ट मैच खेलने वाले खिलाड़ी

एलिस्टर कुक- 159

एलन बॉर्डर- 153

मार्क वॉ- 107

सुनील गावस्कर- 106

ब्रेंडन मैकुलम- 101

नाथन ल्योन- 100*

लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले गेंदबाज़ बने नाथन लियोन

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज गेंदबाज नाथन लियोन लगातार 100 टेस्ट मैच खेलने वाले पहले गेंदबाज़ हैं. नाथन लियोन के अलावा अब तक किसी भी गेंदबाज़ ने ऐसा नहीं किया है. नाथन लियोन ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में 121 टेस्ट, 29 वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं. टेस्ट में नाथन लियोन ने 30.99 की औसत से 495 विकेट हासिल किए हैं. इसके अलावा वनडे में नाथन लियोन ने 29 विकेट चटकाए हैं. वहीं, टी20 इंटरनेशनल में नाथन लियोन ने 1 विकेट अपने नाम किया है.

Share Now

\