
Mustafizur Rahman IPL 2025 Controversy: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में एक बार फिर से विवाद की स्थिति बन गई है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने जैसे ही बांग्लादेश के तेज़ गेंदबाज़ मुस्ताफिजुर रहमान को ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ जेक फ्रेजर मैकगर्क की जगह टीम में शामिल किया, उसके कुछ ही घंटों बाद यह फैसला विवादों में घिर गया. दरअसल, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) द्वारा उन्हें नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं दिया गया, जिसके चलते मुस्ताफिजुर को तुरंत टीम छोड़नी पड़ी और वे संयुक्त अरब अमीरात (UAE) रवाना हो गए. गौरतलब है कि भारत-पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के चलते आईपीएल 2025 को बीच में रोकना पड़ा था. यह लीग अब 17 मई से फिर से शुरू होने जा रही है. इस दौरान कई विदेशी खिलाड़ियों ने सुरक्षा कारणों से भारत लौटने से इनकार कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी जेक फ्रेजर मैकगर्क और मिशेल स्टार्क ने भी वापसी से मना कर दिया है. पंजाब किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों ने दिखाया भारत पर भरोसा, आईपीएल स्थगन के बाद नहीं छोड़ा देश
बीसीसीआई ने बदले रूल्स, DC ने किया रहमान को साइन
Heading to UAE to play against them. Keep me in your prayers. pic.twitter.com/dI7DHTfj73
— Mustafizur Rahman (@Mustafiz90) May 14, 2025
इस आपात स्थिति से निपटने के लिए बीसीसीआई ने विदेशी खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट नियमों में ढील दी है ताकि टीमें अपने स्क्वॉड को मजबूत बनाए रख सकें. इसी नीति के तहत दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को मुस्ताफिजुर रहमान को जेक फ्रेजर की जगह टीम में शामिल किया.लेकिन, यह फैसला ज्यादा देर तक टिक नहीं पाया. कुछ ही घंटों बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की ओर से NOC न मिलने के कारण मुस्ताफिजुर को टीम छोड़नी पड़ी. उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर पुष्टि करते हुए एक फोटो शेयर की जिसमें वे फ्लाइट में बैठे हैं और कैप्शन में लिखा: "UAE के खिलाफ खेलने जा रहा हूं. दुआओं में याद रखें."
दिल्ली कैपिटल्स को झटका, बीसीसीआई की नीति पर सवाल, बांग्लादेश बोर्ड का रवैया
दिल्ली कैपिटल्स को इस घटनाक्रम से बड़ा झटका लगा है. टीम पहले ही प्रमुख विदेशी खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है और अब रहमान का यूं अचानक जाना टीम मैनेजमेंट के लिए सिरदर्द बन गया है. वहीं, बीसीसीआई की संशोधित नीति पर भी सवाल उठने लगे हैं कि बिना NOC की पुष्टि के किसी खिलाड़ी को साइन करने की अनुमति कैसे दी गई. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक इस पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोर्ड ने राष्ट्रीय कर्तव्यों को प्राथमिकता देते हुए मुस्ताफिजुर को IPL में खेलने की अनुमति नहीं दी.