Mumbai vs Hyderabad, TATA IPL 2025 33rd Match Pitch Report And Weather Update: वानखेड़े में हैदराबाद के बल्लेबाजों की आएगी आंधी या मुंबई के गेंदबाज मचाएंगे कोहराम, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
वानखेड़े स्टेडियम(Photo Credits: @Oam_16/X)

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad, TATA IPL 2025 Pitch And Weather Report: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League 2025) के 18वें संस्करण में आज फैंस के लिए एक और कांटे की टक्कर की तैयार है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद (Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. इस सीजन में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. मुंबई इंडियंस ने छह मुकाबले खेले हैं और दो मैच में उसे जीत मिली है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद को भी महज दो मैच में जीत और चार में हार मिली है. ऐसे में यह मुकाबला बेहद रोमांचक रहने वाला है. हर सीजन की तरह इस बार भी टाटा आईपीएल 2025 (TATA IPL 2025 ) में कुल 74 मुकाबले खेले जाएंगे. Mumbai vs Hyderabad Stats In IPL: आईपीएल इतिहास में एक दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा हैं MI और SRH का प्रदर्शन, यहां देखें मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के आकंड़ें

इस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई अक्षर पटेल (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. मुंबई इंडियंस को पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 12 रन से जीत मिली थी. हालांकि, सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का खराब फॉर्म इस मैच में भी जारी रहा था. ऐसे में रोहित शर्मा को अगर सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मौका मिलता है तो वह बड़ी पारी खेलना चाहेंगे. इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव से भी काफी उम्मीदें होंगी.

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के आकंड़ें (MI vs SRH Head To Head In IPL)

आईपीएल इतिहास में मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अबतक कुल 23 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस का पड़ला भारी रहा हैं. मुंबई इंडियंस की टीम ने 13 मुकाबले अपने नाम किए हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद को महज 10 मैच में जीत नसीब हुई हैं. इस सीजन दोनों टीम की यह पहली भिड़ंत है. आईपीएल के पिछले सीजन में दोनों टीमों के बीच दो मुकाबले खेले गए थे. इस दौरान दोनों टीमों ने एक-एक मैच अपने नाम किया था.

वानखेड़े पिच रिपोर्ट (Wankhede Pitch Report)

टाटा आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई में खेला जाएगा. वानखेड़े स्टेडियम की पिच पर बल्लेबाजी को काफी मदद मिल सकती है. यहां की पिच लाल मिट्टी से बनी है, जिससे उछाल अच्छा मिलता है और गेंद आसानी से बल्ले पर आती है. इस मैदान पर स्पिनरों को भी विकेट चटकाने के लिए पापड़ बेलने पड़ते है. पिच में घास भी नहीं होती है, जिससे तेज गेंदबाजों को भी कम ही मदद मिलती है. इस मैदान पर टॉस की भूमिका काफी अहम रहती है. कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करते हैं. टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी.

मुंबई का मौसम (Mumbai Weather Report)

टाटा आईपीएल 2025 का 33वां मुकाबला मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुंबई में खेला जाएगा. मुंबई में आज अधिकतम तापमान 32 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है. न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा. ऐसे में खिलाड़ियों को गर्मी और उमस से राहत मिल सकती है. फैंस के लिए अच्छी खबर यह हैं कि मैच के दौरान बारिश खलल नहीं डालेगी.

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार.

सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, कामिंदु मेंडिस, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, जयदेव उनादकट और मोहम्मद शमी.

नोट: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड हमारे वेबसाइट पर भी देख सकते हैं.