
Royal Challengers Bengaluru Women (WPL) vs Mumbai Indians Women (WPL), WPL 2025 7th Match Scorecard: महिला प्रीमियर लीग 2025 (Women's Premier League 2025) का आगाज 14 फरवरी से शुरू हो गया हैं. इस लीग में रोजाना फैंस को रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. इस लीग में पांच टीमों ने हिस्सा लिया हैं. टूर्नामेंट का सातवां मुकाबला आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु महिला बनाम मुंबई इंडियंस महिला के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला बेंगलुरु (Bengaluru) के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम (M Chinnaswamy Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को चार विकेट से हरा दिया हैं. इसके साथ ही मुंबई इंडियंस ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की. इस बार भी मुंबई इंडियंस की अगुवाई हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) कर रहीं हैं. जबकि, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की कमान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) के कंधों पर हैं. RCB W vs MI W, WPL 2025 7th Match Scorecard: महामुकाबले में आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को दिया 168 रनों का लक्ष्य, एलिस पेरी ने खेली धमाकेदार पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड
यहां देखें MI W बनाम RCB W मैच का पूरा स्कोरकार्ड:
A superb chase as Mumbai Indians secure their 2️⃣nd win in a row! 🙌 🙌
The Harmanpreet Kaur-led unit bag 2️⃣ points as they beat #RCB by 4 wickets! 👏 👏
Scorecard ▶ https://t.co/WIQXj6JCt2 #TATAWPL | #RCBvMI | @mipaltan pic.twitter.com/NfA75uQzK3
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) February 21, 2025
इस बीच टूर्नामेंट के सातवें मुकाबले में मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी की टीम का आगाज निराशाजनक रहा और महज 57 रन के स्कोर पर टीम के चार बल्लेबाज पवेलियन लौट गए. इसके बाद एलिस पेरी और ऋचा घोष ने मिलकर पारी को संभाला.
आरसीबी की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में सात विकेट खोकर 167 रन बनाए. आरसीबी की तरफ से स्टार आलराउंडर एलिस पेरी ने सबसे ज्यादा 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस धुआंधार पारी के दौरान एलिस पेरी ने 43 गेंदों पर 11 चौके और दो छक्के लगाए. एलिस पेरी के अलावा ऋचा घोष ने 28 रन बटोरे.
दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस की टीम को स्टार तेज गेंदबाज शबनिम इस्माइल ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से अमनजोत कौर ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. अमनजोत कौर के अलावा शबनिम इस्माइल, नेट साइवर-ब्रंट, हेले मैथ्यूज और संस्कृति गुप्ता ने एक-एक विकेट लिए. मुंबई इंडियंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 168 रन बनाने थे.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम का आगाज भी निराशाजनक रहा और महज नौ के स्कोर पर टीम को पहला बड़ा झटका लगा. मुंबई इंडियंस की टीम ने 19.5 ओवर में छह विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. मुंबई इंडियंस की तरफ से कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सबसे ज्यादा 50 रनों की उम्दा पारी खेली. इस ताबड़तोड़ पारी के दौरान हरमनप्रीत कौर ने 38 गेंदों पर आठ चौका और एक छक्का लगाई. हरमनप्रीत कौर के अलावा अमनजोत कौर ने नाबाद 34 रन बनाए.
वहीं, आरसीबी की टीम को किम गार्थ ने पहली बड़ी सफलता दिलाई. आरसीबी की ओर से जॉर्जिया वेयरहैम ने सबसे ज्यादा तीन विकेट अपने नाम किए. जॉर्जिया वेयरहैम के अलावा किम गार्थ ने दो विकेट चटकाए.
पहली पारी का स्कोरकार्ड:
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की बल्लेबाजी: 167/7, 20 ओवर (स्मृति मंधाना 26 रन, डेनिएल व्याट-हॉज 9 रन, एलिस पेरी 81 रन, राघवी बिस्ट 1 रन, ऋचा घोष 28 रन, कनिका आहूजा 3 रन, जॉर्जिया वेयरहैम 6 रन, किम गार्थ 8 रन और एकता बिष्ट नाबाद 2 रन.)
मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (शबनिम इस्माइल 1 विकेट, नेट साइवर-ब्रंट 1 विकेट, हेले मैथ्यूज 1 विकेट, अमनजोत कौर 3 विकेट और संस्कृति गुप्ता 1 विकेट).
दूसरी पारी का स्कोरकार्ड:
मुंबई इंडियंस की बल्लेबाजी: 170/6, 19.5 ओवर (यास्तिका भाटिया 8 रन, हेले मैथ्यूज 15 रन, नेट साइवर-ब्रंट 42 रन, हरमनप्रीत कौर 50 रन, अमेलिया केर 2 रन, सजीवन सजना 0 रन, जी कमलिनी नाबाद 11 रन और अमनजोत कौर नाबाद 34 रन.)
आरसीबी की गेंदबाजी: (किम गार्थ 2 विकेट, जॉर्जिया वेयरहैम 3 विकेट, एकता बिष्ट 1 विकेट).