
England National Cricket Team vs India National Cricket Team, Test Series 2025: इंग्लैंड की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम भारत की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) का आगाज 20 जून से होने वाला हैं. दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज 20 जून से 4 अगस्त तक खेली जाएगी. सीरीज पांच मैचों की होगी और इसी के साथ टीम इंडिया और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC WTC) के नए सीजन का आगाज भी करने जा रही हैं.
टीम इंडिया जून के महीने में इंग्लैंड का दौरा करेगी जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी. सीरीज का पहला टेस्ट 20-24 जून लीड्स में, दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से 6 जुलाई बर्मिंघम , तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से 14 जुलाई लंदन में , चौथा टेस्ट 23-27 जुलाई मैनचेस्टर में और पांचवा टेस्ट 31 जुलाई से 4 अगस्त के बीच लंदन में खेला जाएगा. यह भी पढ़ें: Shubman Gill Captaincy Record: बतौर कप्तान शुभमन गिल का कुछ ऐसा रहा हैं प्रदर्शन, यहां देखें 'युवा बल्लेबाज' के आकंड़ें
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड दौरे से पहले टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का ऐलान कर दिया. रोहित शर्मा का यह फैसला इंग्लैंड दौरे के लिए चुने जाने वाली टीम इंडिया से ठीक पहले आया है. जिसके बाद अब टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश हैं. इंग्लैंड दौरे से पहले टीम इंडिया को नया टेस्ट कप्तान मिल जाएगा. टीम इंडिया बनाम इंग्लैंड सीरीज में कुछ बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया हैं. चलिए उन बल्लेबाजों पर एक नजर डालते हैं, जिन्होंने अब तक सबसे ज्यादा रन किसने बनाए हैं.
जो रूट ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट में सबसे ज्यादा रन जो रूट ने बनाए हैं. जो रूट ने अब तक टीम इंडिया के खिलाफ 30 टेस्ट मैच खेलकर 2846 रन बनाए हैं. टीम इंडिया के खिलाफ जो रूट अब तक 10 शतक और 11 अर्धशतक भी लगा चुके हैं. इस दौरान जो रूट का औसत 58.08 का है और वे 55.03 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज करते हैं.
दूसरे पायदान पर सचिन तेंदुलकर
जो रूट के बाद इस मामले में दूसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का नाम दर्ज हैं. सचिन तेंदुलकर ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 टेस्ट मुकाबले खेलकर 2535 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ सचिन तेंदुलकर ने सात शतक और 13 अर्धशतक जड़ें है. इस दौरान सचिन तेंदुलकर का औसत 51.73 का है और वे 52.21 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते रहे हैं.
सुनील गावस्कर और एलिस्टर कुक का भी नाम लिस्ट में शामिल
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर का नाम आता है. सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड के खिलाफ 38 टेस्ट मैच खेलकर 2483 रन बनाए हैं. इस दौरान सुनील गावस्कर ने चार शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं. नंबर चार पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टर कुक आते हैं. एलिस्टर कुक ने 30 टेस्ट मैच टीम इंडिया के खिलाफ खेलकर 2431 रन बनाए हैं. एलिस्टर कुक ने सात शतक और 9 अर्धशतक जमाए हैं।
विराट कोहली सबसे पीछे
इस मामले में घातक बल्लेबाज विराट कोहली पांचवें पायदान पर हैं. विराट कोहली ने 28 टेस्ट मैच इंग्लैंड के खिलाफ खेलकर 1991 रन बनाए हैं. इस बीच विराट कोहली के नाम पांच शतक और नौ अर्धशतक हैं. आगामी टेस्ट सीरीज में विराट कोहली के पास मौका था कि टीम इंडिया की ओर से सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर के बाद वे तीसरे ऐसे बल्लेबाज बन सकते थे, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में दो हजार रन बनाए हैं, लेकिन अब अचानक विराट कोहली के टेस्ट से रिटायरमेंट से वे ऐसा नहीं कर पाएंगे.