Most Sixes In IPL By Team: आईपीएल के इतिहास में इस टीम ने मचाया कोहराम, जड़ें हैं सबसे ज्यादा छक्के; जानें किस नंबर पर है CSK
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की विनर है. सीएसके ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. लेकिन इस बार पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच पहला मुकाबला नहीं हो रहा है. फैंस इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लुफ्त फ्री में उठा पाएंगे. इसके लिए फैंस को बस इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होगी. आईपीएल में जमकर चौके और छक्कों की बारिश होती हैं.
IPL Unique Record: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के बीच खेला जाएगा. सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है. ऐसे में क्रिकेट के गलियारों में आईपीएल की ही चर्चा है. IPL 2024: एमएस धोनी-रोहित शर्मा रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में पहले पायदान पर पहुंचने का मौका, डेविड वॉर्नर के पास है ताज
चेन्नई सुपर किंग्स पिछले सीजन की विनर है. सीएसके ने फाइनल मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था. लेकिन इस बार पिछले सीजन की फाइनलिस्ट टीमों के बीच पहला मुकाबला नहीं हो रहा है. फैंस इस टूर्नामेंट के सभी मुकाबलों का लुफ्त फ्री में उठा पाएंगे. इसके लिए फैंस को बस इंटरनेट और स्मार्टफोन की जरूरत होगी. आईपीएल में जमकर चौके और छक्कों की बारिश होती हैं.
इन टीमों ने जड़ें हैं सबसे ज्यादा शतक
मुंबई इंडियंस के नाम दर्ज है अनोखा रिकॉर्ड
बता दें कि आईपीएल के इतिहास में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीम 5 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस है. मुंबई इंडियंस ने अब तक आईपीएल में 1548 छक्के जड़े हैं. साल 2008 से ही मुंबई इंडियंस टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही है और अब तक खेले गए 247 मैचों में मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजों ने मिलकर कुल 1548 छक्के लगाए हैं.
दूसरे नंबर पर है रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
आईपीएल में सबसे अधिक छक्के लगाने वाली टीमों में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम दूसरे पायदान पर है. अब तक आईपीएल के इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 241 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने 1484 छक्के लगाए हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीमों में दूसरे नंबर पर हैं.
तीसरे नंबर पर हैं चेन्नई सुपर किंग्स
इस लिस्ट में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम तीसरे नंबर पर काबिज है. एमएस धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 225 मैचों में टीम के बल्लेबाजों ने कुल 1401 छक्के लगाए हैं. एमएस धोनी ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 बार चैंपियन बनाया है.
पंजाब किंग्स चौथे स्थान पर
पंजाब किंग्स की टीम भी साल 2008 से ही आईपीएल का हिस्सा है. पंजाब किंग्स ने अब तक खेले गए 232 मुकाबलों में 1393 छक्के जड़ें हैं. पंजाब किंग्स अब तक अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी की खोज में है. पंजाब किंग्स अबतक खिताब नहीं जीत पाई है.
5वें स्थान पर हैं कोलकाता नाइट राइडर्स
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम इस लिस्ट में 5वें पायदान पर मौजूद है. आईपीएल के इतिहास में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 237 मैच खेले हैं. इस दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों ने 1351 छक्के लगाए हैं. अब तक कोलकाता नाइट राइडर्स 2 आईपीएल ट्रॉफी जीत चुकी है.