MS Dhoni-Rohit Sharma: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) को लेकर सभी तैयारियां पूरी हो गई है. आईपीएल (IPL) के 17वें सीजन का आगाज 22 मार्च से होने वाला हैं. पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) की टीम के बीच खेला जाएगा. सीएसके (CSK) ने महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) की कप्तानी में पांच बार आईपीएल के खिताब पर कब्जा किया है. वहीं आरसीबी (RCB) की टीम अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत पाई है.
आईपीएल के आगामी सीजन में एमएस धोनी और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बीच आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में पहले पायदान पर पहुंचने का सुनहरा मौका है. Ravindra Jadeja Stats In IPL: आईपीएल इतिहास रविंद्र जडेजा के नाम दर्ज है ये खास रिकॉर्ड, 4 बार किया ऐसा कारनामा
डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
आईपीएल के इतिहास में आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन दिल्ली कैपिटल्स के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने बनाए हैं. आरसीबी के खिलाफ डेविड वॉर्नर ने 861 रन बनाए हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं. एमएस धोनी ने आरसीबी के खिलाफ अभी तक 839 रन बनाए हैं. इस मामले में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. आरसीबी के खिलाफ रोहित शर्मा ने 793 रन बनाए हैं.
एमएस धोनी और रोहित शर्मा के पास पहले नंबर पर पहुंचने का मौका
बता दें कि एमएस धोनी आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में डेविड वॉर्नर से महज 22 रन दूर हैं. अगर 22 मार्च को आरसीबी के खिलाफ खेले जाने वाले मुकाबले में एमएस धोनी 23 रन और बना देते हैं तो वह डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ देंगे. वहीं रोहित शर्मा भी एमएस धोनी से ज्यादा पीछे नहीं हैं और एमएस धोनी से रोहित शर्मा सिर्फ 46 रन और डेविड वॉर्नर से 68 रन पीछे हैं. ऐसे में रोहित शर्मा के पास भी पहले नंबर पर पहुंचने का मौका है.
आरसीबी के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज:
डेविड वॉर्नर- 861 रन
एमएस धोनी- 839 रन
रोहित शर्मा- 793 रन
अंबाती रायडू- 728 रन
सुरेश रैना- 702 रन
ऐसा रहा है एमएस धोनी का करियर
चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी आईपीएल में साल 2008 से ही खेल रहे हैं. अभी तक एमएस धोनी ने आईपीएल के 250 मैचों में 3739 रन बनाए हैं. इस दौरान आईपीएल में एमएस धोनी ने 135.92 के स्ट्राइक रेट से रन बटोरे हैं. एमएस धोनी के नाम आईपीएल के इतिहास में 24 अर्धशतक दर्ज हैं.