Most Sixes In ICC World Test Championship History: इन बल्लेबाजों ने आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के इतिहास में मचाया कोहराम, जड़ें सबसे ज्यादा छक्के; यहां देखें पूरी लिस्ट
यशस्वी जयसवाल (Photo Credit: BCCI/Twitter)

मुंबई: टीम इंडिया (Team India) और इंग्लैंड (England) के बीच धर्मशाला (Dharmshala) में खेले गए पांचवें टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने एक पारी और 64 रनों से बड़ी जीत दर्ज की हैं. टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज (Test Series) पर 4-1 से कब्जा जमाया हैं. इस मैच के बाद आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship) की पॉइंट्स टेबल में कोई बदलाव नहीं हुआ है. Yashasvi Jaiswal New Milestone: महज 22 साल की उम्र में यशस्वी जायसवाल ने बनाया अनोखा कीर्तिमान, इस मामले में 'किंग' को छोड़ा पीछे

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में कुछ बल्लेबाजों ने जमकर कोहराम मचाया हैं. टी20 क्रिकेट बल्लेबाज चौके और छक्कों की बरसात करते हैं, लेकिन कुछ बल्लेबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भी पीछे नहीं हटे और जमकर चौके और छक्के लगाए हैं. इन बल्लेबाजों ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ें हैं.

इन बल्लेबाजों ने जड़ें सबसे ज्यादा छक्के

बेन स्टोक्स: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के नाम है. बेन स्टोक्स ने 45 मैचों की 82 पारियों में अब तक 78 छक्के लगाए हैं. बेन स्टोक्स के नाम 2907 रन भी दर्ज हैं. इस दौरान बेन स्टोक्स ने 7 शतक और 13 अर्धशतक भी लगाए हैं.

रोहित शर्मा: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा आ गए हैं. रोहित शर्मा ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 32 मैचों की 54 पारियों में अब तक 51 छक्के जड़ दिए हैं. अब तक रोहित शर्मा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में 2500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से 8 शतक और 8 अर्धशतक भी निकले हैं.

रिषभ पंत: इस मामले में टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज रिषभ पंत तीसरे नंबर पर आते हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में रिषभ पंत ने 24 मैचों की 41 पारियों में 38 छक्के लगाए हैं. चोट की वजह से रिषभ पंत पिछले करीब डेढ़ साल से क्रिकेट से दूर हैं. रिषभ पंत के नाम 1575 रन हैं. इस दौरान रिषभ पंत ने 3 शतक और 9 अर्धशतक भी लगाए हैं.

यशस्वी जायसवाल: टीम इंडिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इस मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में यशस्वी जायसवाल ने 9 मैचों की 16 पारियों में ही 29 छक्के लगा दिए हैं. यशस्वी जायसवाल के नाम अब तक 1028 रन हो गए हैं. इस दौरान यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 3 शतकीय और 4 अर्धशतकीय पारियां भी निकल चुकी हैं.

जॉनी बेयरस्टो: इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो इस लिस्ट में पांचवें स्थान है, हालांकि जॉनी बेयरस्टो के भी यशस्वी जायसवाल के ही बराबर छक्के हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में जॉनी बेयरस्टो ने 35 मैचों की 66 पारियों में 29 छक्के जड़ें हैं. जॉनी बेयरस्टो के नाम 2197 रन दर्ज हैं. जॉनी बेयरस्टो ने 6 शतक और 6 अर्धशतक भी जमा चुके हैं.