
Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में होने वाली आईसीसी पुरुष चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होगा. जिसका फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. दुनिया के टॉप आठ क्रिकेट टीमें इस खिताब के लिए एक-दूसरे से भिड़ेंगी. आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के नौवें संस्करण में आठ टीमें कुल 15 मैच खेलेंगी. जिसमें पूर्व विश्व चैंपियन श्रीलंका और वेस्टइंडीज आगामी चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालीफाई नहीं कर पाई. आठ टीमों को दो ग्रुप में बांट दिया गया. जिसमें भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड हैं. जबकि ग्रुप बी में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान को रखा गया. जिसमें से टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल क्वालीफाई करेंगे, फिर जीतने वाली के बीच फाइनल मैच होगा. ऐसे में आइए जानतें हैं चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में 5 सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज के नाम.
यह भी पढें: SA20 2025: एमआई केपटाउन के शानदार प्रदर्शन पर राशिद खान का बयान, बोले- खिलाड़ियों से स्पष्ट संवाद रखना अहम
1. क्रिस गेल (वेस्टइंडीज)
क्रिस गेल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. क्रिस गेल ने 17 मैचों में 17 पारियों में 52.73 की औसत और 88.77 की स्ट्राइक रेट से 791 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने तीन शतक और एकमात्र अर्धशतक शामिल हैं. क्रिस गेल का बेस्ट स्कोर 133* रहा है.

2. महेला जयवर्धने (श्रीलंका)
पूर्व श्रीलंकाई बल्लेबाज महेला जयवर्धने चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. 22 मैचों में उन्होंने 41.22 की औसत और 84.80 से 742 रन बनाए हैं. जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा महेला जयवर्धने का बेस्ट स्कोर 84* रन है.

3. शिखर धवन (भारत)
भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज शिखर धवन चैंपियंस ट्रॉफी में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। धवन ने 10 मैचों में 77.88 की औसत और 101.59 की स्ट्राइक रेट से 701 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं.

4. कुमार संगकारा (श्रीलंका)
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान कुमार संगकारा ने इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है. संगकारा ने 22 मैचों में हिस्सा लिया है और 37.94 की औसत और 71.36 स्ट्राइक रेट से 683 रन बनाए हैं. जिसमें एकमात्र शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. इस दौरान उनका बेस्ट स्कोर 134* रहा है.

5. सौरव गांगुली (भारत)
पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली चैंपियंस ट्रॉफी में पांचवें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने 13 चैंपियंस ट्रॉफी मैचों में 73.88 की औसत और 83.12 की स्ट्राइक रेट से 665 रन बनाए हैं. जिसमें तीन 3 शतक और 3 अर्धशतक लगाए हैं. सौरव गांगुली का 141* रन बेस्ट स्कोर है.
