Mohit Sharma IPL Comeback: मोहित शर्मा की 30 महीने बाद आईपीएल में धमाकेदार वापसी, जानें कैसे बने नेट बॉलर

मुंबई: आईपीएल (IPL) का वो सितारा जिसने पर्पल कैप जीता,टीम इंडिया (Team India) के लिए वर्ल्ड कप (World Cup) खेला, लेकिन फिर अचानक से गायब हो गया जी हां हम किसी और की नहीं मोहित शर्मा (Mohit Sharma) की बात कर रहे है. मोहित शर्मा ने गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) की तरफ से डेब्यू किया. उन्होंने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके. मोहित 3 साल बाद आईपीएल में लौटे हैं. वो पिछले सीजन में गुजरात टाइटंस के नेट बॉलर थे. ऐसे में कैसे वो यहां तक पहुंचे, उन्होंने पंजाब किंग्स (PBKS) की पारी खत्म होने के बाद 3 साल की पूरी कहानी सुनाई. क्या कुछ कहा आइए जानते है.

मोहित शर्म...भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल चुके इस गेंदबाज ने लिए 13 अप्रैल साल 2023 में गुजरात टाइटन्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया. ये उनकी चौथी आईपीएल टीम है. लेकिन मोहित शर्म के लिए गुजरात टाइटन्स के लिए ये सफर इतना आसान नहीं रहा. KKR vs SRH, IPL 2023 Match 19: आज के इस हाई वोल्टेज मुकाबले में इन धुरंधर खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें, प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मोहित अपने करियर को खत्म समझ चुके थे. पिछ्ले सीजन वो गुजरात टाइटन्स में एक के नेट बॉलर के रूप में जुड़े थे और इस साल हार्दिक पांड्या ने उन्हें डेब्यू का मौका दिया. 34 साल के मोहित शर्म हार्दिक के फैसले पर खरे भी उतरे और तीन साल बाद अपने कमबैक मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ शानदार गेंदबाज की. मोहित ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट झटके. उन्होंने आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी सैम करन को आउट किया. सैम को पंजाब किंग्स ने 18.5 करोड़ में खरीदा था.

मोहित के लिए 13 अप्रैल का दिन खास था. उन्होंने 10 साल पहले 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अपना आईपीएल डेब्यू किया था और अब अपनी चौथी टीम के लिए वो मैदान में उतरे. साल 2014 के सीजन में वो चेन्नई के लिए सबसे ज्यादा 23 विकेट लिए और आईपीएल 2014 में पर्पल कैप विजेट भी रहे. उसके बाद उन्हें इंडियन टीम में खेलने का मौका मिला. साल 2014 T20 वर्ल्ड कप खेलें, उसके बाद 2015 वनडे विश्वकप खेले फिर उनकी जिंदगी का उल्टा ग्राफ शुरु होगया, इंडियन टीम से बाहर हो गए. आईपीएल में उनका प्रर्दशन गिरने लगा. लेकिन मोहित ने हार नहीं मानी उनके बाल झरने लगे जिसे वो डिप्रेशन में भी चले गए. मोहित ने पिछला आईपीएल मैच 20 सितंबर, 2020 को दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेला था. इसके बाद से ही उन्हें आईपीएल में कोई मौका नहीं मिला और अब वो पूरे 3 साल बाद मैदान पर उतरे और शानदार गेंदबाजी की.

आशु भाई का फोन आया और...नेट बॉलर: मोहित शर्म

पंजाब किंग्स की पारी खत्म होने के बाद मोहित शर्मा ने बताया कि उन्होंने इन 3 सालों में क्या किया. मोहित ने गुजरात टाइटंस के लिए अपने डेब्यू को लेकर भी कही बड़ी बात, उन्होंने कहा कि, मैं डेब्यू को लेकर उत्साहित था. लेकिन, कई सालों बाद आईपीएल में हो रही वापसी को लेकर नर्वस भी था. पिछले साल मैंने बैक सर्जरी से उबरने के बाद घरेलू क्रिकेट भी खेला था. लेकिन कम ही लोगों को पता था कि मैंने घरेलू क्रिकेट खेला है. मुझे आशु पा (आशीष नेहरा) का फोन कॉल आया था. उन्होंने मुझसे गुजरात टाइटंस के साथ नेट बॉलर के रूप में जुड़ने को कहा था. मैंने भी सोचा कि घर बैठकर क्या करूंगा.

नेट में गेंदबाजी करना नेट बॉलर होना कोई बुरी बात नहीं है

भारत के लिए विश्व कप खेल चुके, आईपीएल में पर्पल कैप जीतने के बाद किसी टीम का नेट गेंदबाज बनना यह इतना आसान नहीं होता है, लेकिन मोहित का ये अनुभव कैसा था. इससे पर मोहित ने कहा कि नेट गेंदबाज बनना किसी भी लिहाज से खराब नहीं है. इससे आप कॉम्पिटिटिव क्रिकेट में बने रहते हैं. आपको अच्छे बल्लेबाजों के खिलाफ गेंदबाजी करने का मौका मिलता है. आप गेंदबाज के तौर पर और ज्यादा निखरते हैं और गुजरात टाइटंस खेमे में भी माहौल काफी अच्छा है. यहां नेट बॉलर और बाकी गेंदबाजों के बीच किसी तरह का भेद भाव या अंतर नहीं है. हर गेंदबाज सेम ड्रिल से ही गुजरता है और नेट बॉलर के साथ ही टीम के सदस्य जैसा ही व्यवहार होता है.