India National Cricket Team vs England National Cricket Team: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम इंग्लैंड राष्ट्रीय क्रिकेट टीम 5 मैंचों की टी20 सीरीज(T20 Series) का दूसरा मुकाबला 25 जनवरी(शनिवार) को चेन्नई(Chennai) के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम(MA Chidambaram Stadium) में खेला गया. लेकिन भारतीय टीम में मोहम्मद शमी की गैरमौजूदगी ने एक बार फिर फैंस को निराश किया. पिछले साल हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल के बाद पहली बार शमी को टी20 स्क्वाड में शामिल किया गया था, जिससे यह उम्मीद जगी थी कि वह टीम में जल्द वापसी करेंगे. हालांकि, पहले टी20 के बाद दूसरे टी20 में भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली. यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 में तिलक वर्मा ने रचा इतिहास, टी20I में ये खास कारनामा करने वाला बने पहले बल्लेबाज
कप्तान सूर्यकुमार यादव का स्पिनरों पर भरोसा
दूसरे टी20 में भारतीय टीम ने सिर्फ एक विशेषज्ञ तेज गेंदबाज के रूप में अर्शदीप सिंह को चुना, जबकि हार्दिक पांड्या ने टीम में बतौर ऑलराउंडर तेज गेंदबाजी का विकल्प दिया. इसके अलावा टीम चार स्पिनरों अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और वरुण चक्रवर्ती के साथ मैदान में उतरी. मैच के बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस रणनीति को लेकर कहा, "हम अपनी ताकत पर भरोसा करना चाहते थे. हमने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भी इसी रणनीति को अपनाया था. हार्दिक ने नई गेंद से जिम्मेदारी निभाई, जिससे मुझे अतिरिक्त स्पिनर खिलाने का विकल्प मिला. सभी स्पिनर शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं, और हम इसी रणनीति पर बने रहना चाहते हैं."
फिटनेस को लेकर शमी पर संशय
पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मोहम्मद शमी के फिटनेस को लेकर भी कुछ सवाल बने हुए हैं. पहले टी20 से पहले अभ्यास सत्र के दौरान उनके बाएं घुटने पर पट्टी बंधी हुई देखी गई थी, जो चोटिल थी. हालांकि गेंदबाजी करते समय उन्हें किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन ड्रेसिंग रूम तक सीढ़ियों पर चढ़ने में उन्हें थोड़ी दिक्कत हो रही थी. शमी को बेंच पर बैठे देख फैंस में निराशा है. कई लोगों का मानना है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को ध्यान में रखते हुए शमी को टी20 फॉर्मेट में भी मैच प्रैक्टिस का मौका दिया जाना चाहिए. उनकी तेज गेंदबाजी और अनुभव भारत की गेंदबाजी लाइन-अप को मजबूत बना सकती है.













QuickLY