MLC 2025: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने आखिरी ओवर में लगाया 'जीत का छक्का', रोमांचक अंदाज़ में प्लेऑफ के लिए किया क्वालीफाई
Photo Credits: @SFOUnicorns-X (formerly Twitter)

MLC 2025: सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 (MLC) के 16वें मैच में जीत दर्ज की. इस टीम ने सिएटल ओर्कास को 32 रन से शिकस्त देकर प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है. यह सीजन में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की लगातार छठी जीत है, जिसके साथ टीम ने प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान को मजबूत कर लिया है. वहीं, सिएटल ओर्कास लगातार पांचवीं हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है. इस टीम ने अभी जीत का खाता तक नहीं खोला है. डलास में खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स ने 20 ओवरों में आठ विकेट गंवाकर 176 रन बनाए. टीम को 18 के स्कोर पर फिन एलन (4) के रूप में बड़ा झटका लगा, जिसके बाद कप्तान मैथ्यू शॉर्ट ने जेक फ्रेजर-मैकगर्क के साथ दूसरे विकेट के लिए 68 रन जोड़े. जेक फ्रेजर-मैकगर्क 21 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने 29 गेंदों में दो छक्कों और सात चौकों की मदद से 52 रन की पारी खेली.

इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड ने 31 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाए. उनकी इस पारी में चार छक्के और इतने ही चौके शामिल रहे. इन तीन खिलाड़ियों के अलावा कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. विपक्षी टीम की ओर से हरमीत सिंह और गेराल्ड कोएट्जी ने तीन-तीन विकेट चटकाए. इनके अलावा ओबेड मैककॉय और कैमरून गैनन को एक-एक सफलता हाथ लगी. इसके जवाब में सिएटल ओर्कास की टीम 18.2 ओवरों में महज 144 रन पर सिमट गई. टीम को सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर और शायन जहांगीर ने शानदार शुरुआत दिलाई. यह भी पढ़े: WI vs AUS 2025: टेस्ट करियर में तीसरी बार लिया फाइव विकेट हॉल, जायडेन सील्स ने दिखाई घातक गेंदबाज़ी की क्लास 

दोनों के बीच 6.5 ओवरों में 66 रन की साझेदारी हुई, लेकिन इसी स्कोर पर यह दोनों सलामी बल्लेबाज आउट भी हो गए. वॉर्नर 20 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे, जबकि जहांगीर ने 22 गेंदों में 40 रन की पारी खेली. इसके बाद शिमरोन हेटमायर ने टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन 16 गेंदों में 30 रन से ज्यादा नहीं बना सके. इनके अलावा सुजीत नायक (15) दहाई का आंकड़ा छूने वाले चौथे बल्लेबाज रहे. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स की ओर से हारिस रऊफ ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि मैथ्यू शॉर्ट ने तीन शिकार किए. इनके अलावा रोमारियो शेफर्ड को दो और जेवियर बार्टलेट को एक विकेट हाथ लगा.