MLC 2025: मिशेल ओवेन की तूफानी पारी से चमका वाशिंगटन फ्रीडम का सितारा, धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ में किया प्रवेश
Photo Cedits: @Mitchell Owen-X (formerly twitter)

MLC 2025: वाशिंगटन फ्रीडम ने मेजर लीग क्रिकेट-2025 के 19वें मैच में जीत दर्ज की. इस टीम ने सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स को 12 रन से शिकस्त दी. इसी के साथ टीम ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई भी कर लिया है. सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स पहले ही अगले दौर के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. डलास में खेले गए मुकाबले में टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनते हुए वाशिंगटन फ्रीडम ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट गंवाकर 169 रन बनाए. टीम 30 रन तक अपने चार विकेट गंवा चुकी थी, जिसके बाद जैक एडवर्ड्स ने ग्लेन फिलिप्स के साथ मिलकर टीम को संभाला.

दोनों बल्लेबाजों के बीच पांचवें विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी हुई, जिसने टीwम को संकट से बाहर निकाल दिया. एडवर्ड्स 42 गेंदों में इतने ही रन बनाकर आउट हुए, जबकि ग्लेन फिलिप्स ने 39 गेंदों में तीन छक्कों और दो चौकों के साथ 58 रन जड़े. इनके अलावा ओबस पिएनार ने नाबाद 30, जबकि मुख्तार अहमद ने नाबाद 17 रन की पारी खेली. विपक्षी टीम की ओर से जेवियर बार्टलेट ने सर्वाधिक चार विकेट अपने नाम किए. इनके अलावा हारिस रऊफ और रोमारियो शेफर्ड को एक-एक सफलता हाथ लग. यह भी पढ़े: Smriti Mandhana Century In All Formats: स्मृति मंधाना ने रचा इतिहास, बनीं सभी प्रारूपों में शतक जड़ने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर

इसके जवाब में सैन फ्रांसिस्को यूनिकॉर्न्स 20 ओवरों के खेल तक नौ विकेट गंवाकर 157 रन ही बना सकी. इस टीम को सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई थी. कप्तान मैथ्यू शॉर्ट और फिन एलन के बीच 5.1 ओवरों में 51 रन की साझेदारी हुई, जिसमें एलन का योगदान महज सात रन का ही रहा. मैथ्यू शॉर्ट ने 40 गेंदों में छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 67 रन जड़े। इनके अलावा संजय कृष्णमूर्ति ने 24, जबकि जहमर हैमिल्टन ने नाबाद 31 रन की पारी खेली, लेकिन टीम को जिता नहीं सके. वाशिंगटन फ्रीडम की जीत के हीरो मिशेल ओवेन रहे, जिन्होंने तीन ओवरों में 17 रन देकर पांच शिकार किए। उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया.