India vs Australia: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया सीरीज से पहले भारतीय दिग्गज कप्तान विराट कोहली ने कहा था कि वह बिना स्लेजिंग के यह दौरा करना चाहते हैं, लेकिन साथ ही यह भी कहा था कि 'अगर किसी ने विवाद शुरू किया तो भारतीय टीम जवाब देने में पीछे नहीं रहेगी.' इस पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने करारा जवाब देकर कोहली का मजाक उड़ाया है. आजकल भारतीय कप्तान विराट कोहली अपने बेबाक बोल के लिए ज्यादा चर्चे में चल रहे हैं. अब यह देखना दिलचस्प होगा की भारतीय कप्तान विराट कोहली इस पूर्व तेज गेंदबाज का किस तरीके से रिप्लाई देते हैं.
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया रवाना होने से पहले मीडिया से कहा था, 'जब बात मैदान पर विवाद की आती है या लोग जिसे फाइट कहते हैं. मुझे बिना विवाद के खेलना पसंद है. अगर वो (ऑस्ट्रेलिया) इस अंदाज में खेलना चाहेगी तो हम वैसा ही जवाब देंगे. इस तरह क्रिकेट खेला जाता है.'
Virat Kohli has claimed the early moral high ground over Australia with a pledge to be sledge-free this summer ....
Yeah, right.... https://t.co/jQl1ej0dfy pic.twitter.com/uzkWTdV1uk
— FOX SPORTS Cricket (@FoxCricket) November 15, 2018
फॉक्स स्पोर्ट्स ने विराट कोहली की प्रेस कांफ्रेंस को ट्विटर पर पोस्ट किया, जिस पर ऑस्ट्रेलियाई पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने जवाब दिया, 'मेरा ध्यान रहेगा कि विराट कोहली किसी को पवेलियन भेजने का इशारा नहीं करेंगे.' जॉनसन के इस बयान से एक बार फिर विवाद की स्थिति बन गई है. वैसे, 2014 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान विराट और जॉनसन के बीच जमकर विवाद हुआ था. मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जॉनसन की एक गेंद कोहली के हेलमेट पर जाकर लगी थी और दोनों के बीच तब अभद्र भाषा का प्रयोग भी हुआ था.