MI-W vs RCB-W 19th Match WPL 2024 Free Live Streaming: डब्ल्यूपीएल 2024 में आज मुंबई इंडियंस महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला आमने-सामने होंगी. यह मैच 12 मार्च को दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. डब्ल्यूपीएल 2024 में दोनों टीमों के बीच पिछली भिड़ंत में मुंबई इंडियंस महिलाओं ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी. ऐसे में दूसरे मैच में आरसीबी की टीम जीत के इरादे से उतरेगी. प्लेऑफ के रेस में बने रहने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को यह मैच जीतना जरुरी है. यह भी पढ़ें: Rinku Singh in a Heartwarming Gesture: KKR के प्रशिक्षण सत्र के दौरान रिंकू सिंह के शॉट से घायल हुआ बच्चा, टोपी पर हस्ताक्षर कर जीत लिया दिल
बता दें की आरसीबी की टीम अपना पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 1 रन हार गई थी. दूसरी ओर, मुंबई इंडियंस ने शानदार प्रदर्शन से प्लेऑफ के लिए पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. मुंबई ने अपने पिछले मैच में कप्तान हरमनप्रीत कौर के 95* रनों की दमदार पारी के दम पर गुजरात जाएंट्स के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी. ऐसे में आइए नीचे हम एमआई महिला बनाम आरसीबी महिला मुकाबले के लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग और प्रसारण विवरण पर एक नजर डालते हैं.
देखें ट्वीट:
It's a Harman 🆚 Mandhana 🔥
Can RCB & co pull off a stylish victory against the best in the business? 💪
Stay Tuned for #MIvRCB from 6:30 PM 👉 LIVE on #JioCinema & #Sports18 🎬#TATAWPL #TATAWPLonJioCinema #TATAWPLonSports18#JioCinemaSports #CheerTheW pic.twitter.com/IlFXYDmT1J
— JioCinema (@JioCinema) March 12, 2024
कहां-कहां खेलें जाएंगे मैच
विमेंस प्रीमियर लीग के मुकाबले 2 चरण में खेले जाएंगे. पहला चरण 23 फरवरी से 4 मार्च तक बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, दूसरा चरण 5 मार्च से 17 मार्च तक दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. डब्लूपीएल सीजन 2 का आगाज बेंगलुरू में होगा, जबकि नॉकआउट और फाइनल मुकाबला दिल्ली में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 मार्च को खेला जाएगा.
एलिमिनेटर और फाइनल समेत कुल 22 मैच खेले जाएंगे. पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रहने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा, दूसरे फाइनलिस्ट का फैसला एलिमिनेटर मैच से होगा, जो तालिका में दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के बीच खेला जाएगा. कोई डबल-हेडर नहीं है, लीग चरण समाप्त होने तक हर दिन केवल एक डब्लूपीएल मैच निर्धारित है. सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.
कब, कहां और कैसे देखें
डब्लयूपीएल का 19वां मुकाबला मुंबई इंडियंस महिला और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला के बीच अरुण जेटली स्टेडियम, दिल्ली में खेला जाएगा. विमेंस प्रीमियर लीग का यह मुकाबला भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का सीधा लाइव प्रसारण स्पोर्ट्स 18 नेटवर्क पर होगा. वहीं, इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर फ्री में दिखाई जाएगी. ऐसे में इस मुकाबले का फैंस फ्री में आनंद उठा सकते हैं.
महिला प्रीमियर लीग 2024 के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
मुंबई इंडियंस महिला: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), अमनजोत कौर, अमेलिया केर, क्लो ट्रायॉन, हेले मैथ्यूज, हुमैरा काजी, इस्सी वोंग, जिन्तिमनी कलिता, नैट साइवर-ब्रंट, पूजा वस्त्राकर, प्रियंका बाला, सैका इशाक, यास्तिका भाटिया, शबनिम इस्माइल , एस. सजना, अमनदीप कौर, फातिमा जेर, एस.बी. कीर्तन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर महिला: स्मृति मंधाना (कप्तान), आशा शोभना, दिशा कसाट, एलिसे पेरी, इंद्राणी रॉय, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका सिंह, ऋचा घोष, श्रेयंका पाटिल, सोफी डिवाइन, जॉर्जिया वेयरहैम, केट क्रॉस, एकता बिष्ट, शुभा सतीश। एस मेघना, सिमरन बहादुर, सोफी मोलिनक्स, नादिन डी क्लार्क