MI vs SRH, TATA IPL 2025 33rd Match 1st Inning Scorecard: सनराइजर्स हैदराबाद ने मुंबई इंडियंस के सामने रखा 163 रनों का टारगेट, गेंदबाजों ने मचाया कोहराम; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 59 रन बोर्ड पर लगा दिए.

मुंबई इंडियंस (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL 2025 33rd Match Scorecard Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (Indian Premier League 2025) का 33वां मुकाबला आज यानी 17 अप्रैल को मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला जा रहा हैं. दोनों टीमों के टूर्नामेंट में ट्रैक रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक कुछ खास नहीं रहा हैं. हइस सीजन में मुंबई इंडियंस की अगुवाई हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) कर रहे हैं. जबकि, सनराइजर्स हैदराबाद की कमान पैट कमिंस (Pat Cummins) के कंधों पर हैं. इस सीजन में अबतक मुंबई इंडियंस ने छह मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान टीम को दो मैच जीते और चार मुकाबले गंवाए हैं. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद ने भी महज दो ही मैच जीते हैं. यह भी पढ़ें: मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड Live

मुंबई इंडियंस के घातक सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 23 पारियों में 132.63 की स्ट्राइक रेट से 848 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 94 रन रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 4 पारियों में 39.75 की औसत और 170.97 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए हैं. ट्रेविस हेड का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 62 रन रहा है.

मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद के मैच का स्कोरकार्ड

इस रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस गवांने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का आगाज शानदार रहा और पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 59 रन बोर्ड पर लगा दिए.

पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 162 रन बनाए. सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से घातक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने सबसे ज्यादा 40 रनों की शानदार पारी खेली. इस बेहतरीन पारी के दौरान अभिषेक शर्मा ने 28 गेंदों पर सात चौके लगाए. अभिषेक शर्मा के अलावा हेनरिक क्लासेन ने 37 रन बनाए.

दूसरी तरफ, मुंबई इंडियंस की टीम को कप्तान हार्दिक पांड्या ने पहली बड़ी कामयाबी दिलाई. मुंबई इंडियंस की ओर से स्टार आलराउंडर विल जैक्स ने सबसे ज्यादा दो विकेट अपने नाम किए. विल जैक्स के अलावा जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और ट्रेंट बोल्ट ने एक-एक विकेट चटकाए. मुंबई इंडियंस की टीम को यह मुकाबला जीतने के लिए 20 ओवर में 163 रन बनाने हैं. दोनों टीमें यह मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में दो पॉइंट्स हासिल करना चाहेगी.

पहली पारी का स्कोरकार्ड:

सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी: 162/5, 20 ओवर (अभिषेक शर्मा 40 रन, ट्रैविस हेड 28 रन, ईशान किशन 2 रन, नितीश कुमार रेड्डी 19 रन, हेनरिक क्लासेन 37 रन, अनिकेत वर्मा नाबाद 18 रन और पैट कमिंस नाबाद 8 रन.)

मुंबई इंडियंस की गेंदबाजी: (जसप्रीत बुमराह 1 विकेट, ट्रेंट बोल्ट 1 विकेट, हार्दिक पांड्या 1 विकेट और विल जैक्स 2 विकेट).

Share Now

Tags

2025 2025 Indian Premier League 2025 IPL 2025 Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL 2025 आईपीएल 2025 इंडियन प्रीमियर लीग 2025 टाटा आईपीएल 2025 टाटा इंडियन प्रीमियर लीग Abhishek Sharma Adam Zampa injured Ajit Wadekar and Sharad Pawar Aniket Verma Deepak Chahar Eshan Malinga Fire at Park Hyatt Hotel in Hyderabad hardik pandya Harshal Patel Heinrich Klaasen India's Rohit Sharma explains dropping himself from Sydney Test indian premier league Indian Premier League 2025 indians vs sunrisers toss IPL IPL 2025 IPL MI vs SRH Ishan Kishan Jasprit Bumrah Karn Sharma MI vs SRH mi vs srh 2025 MI vs SRH Head To Head MI vs SRH IPL 2025 Preview MI vs SRH IPL Match mi vs srh live MI vs SRH Live Match MI vs SRH Live Score MI vs SRH Live Score Update MI vs SRH Live Scorecard MI vs SRH Match Winner Prediction MI vs SRH Predicted Playing 11 MI vs SRH Score MI vs SRH Score Update MI vs SRH Stats MI vs SRH Toss MI vs SRH Toss Prediction MI vs SRH Toss Report MI vs SRH Toss Update MI vs SRH Toss Winner Prediction mi vs srh toss winner today Mitchell Santner Mohammed Shami mum vs hyd mumbai Mumbai Indians Mumbai Indians and Sunrisers Hyderabad clash in IPL match Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Head To Head Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad IPL Stats Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Live Score Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Live Score Update Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Live Scorecard Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Live Streaming mumbai indians vs sunrisers hyderabad match scorecard Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Score Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Scorecard Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Scorecard Update Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Stats mumbai indians vs sunrisers hyderabad timeline Mumbai Pitch Report Mumbai vs Hyderabad Mumbai weather Mumbai Weather Report mumbai weather update Naman Dhir Nitish Kumar Reddy Pat Cummins replaced by Smaran Ravichandran Rohit Sharma Royal Challengers Bangalore sues Uber over ad featuring Travis Head Ryan Rickelton srh vs mi toss SunRisers Hyderabad Sunrisers Hyderabad and Mumbai Indians clash in IPL 2025 sunrisers hyderabad vs mumbai indians match scorecard sunrisers vs indians Suryakumar Yadav Tata 2025 IPL Tata Indian Premier League Tata Indian Premier League 2025 Tata IPL Tilak Varma today ipl match TRAVIS HEAD Trent Boult Wankhede Stadium Wankhede Stadium IPL Records Wankhede stadium pitch report Wankhede Stadium to honor Rohit Sharma Wankhede Stadium Weather Where To Watch Mumbai Indians vs Sunrisers Hyderabad Will Jacks Zeeshan Ansari अनिकेत वर्मा अभिषेक शर्मा आईपीएल आईपीएल 2025 आज आईपीएल मैच इंडियन प्रीमियर लीग इंडियन प्रीमियर लीग 2025 इशान किशन इशान मलिंगा एमआई बनाम एसआरएच एमआई बनाम एसआरएच 2025 एमआई बनाम एसआरएच आईपीएल मैच एमआई बनाम एसआरएच आँकड़े एमआई बनाम एसआरएच टॉस एमआई बनाम एसआरएच टॉस अपडेट एमआई बनाम एसआरएच टॉस भविष्यवाणी एमआई बनाम एसआरएच टॉस रिपोर्ट एमआई बनाम एसआरएच टॉस विजेता भविष्यवाणी एमआई बनाम एसआरएच मैच विजेता भविष्यवाणी एमआई बनाम एसआरएच लाइव एमआई बनाम एसआरएच लाइव मैच एमआई बनाम एसआरएच लाइव स्कोर अपडेट एमआई बनाम एसआरएच स्कोर एमआई बनाम एसआरएच स्कोर अपडेट एमआई बनाम एसआरएच हेड टू हेड कर्ण शर्मा कहाँ देखें मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद जसप्रीत बुमराह जीशान अंसारी टाटा 2025 आईपीएल टाटा आईपीएल टाटा इंडियन प्रीमियर लीग टाटा इंडियन प्रीमियर लीग 2025 ट्रेंट बोल्ट ट्रेविस हेड ट्रैविस हेड तिलक वर्मा दीपक चाहर नमन धीर नितीश कुमार रेड्डी पैट कमिंस मिशेल सेंटनर मुंबई मुंबई इंडियंस मुंबई इंडियंस बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मुंबई पिच रिपोर्ट मुंबई मौसम मुंबई मौसम अपडेट मुंबई मौसम रिपोर्ट मोहम्मद शमी रयान रिकेल्टन रोहित शर्मा वानखेड़े स्टेडियम वानखेड़े स्टेडियम पिच रिपोर्ट वानखेड़े स्टेडियम मौसम विल जैक्स सनराइजर्स हैदराबाद सूर्यकुमार यादव हर्षल पटेल हार्दिक पंड्या हार्दिक पांड्या हेनरिक क्लासेन

\