MI vs RCB, Head to Head And Pitch Report: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को मिलेगी मुंबई इंडियंस की कड़ी टक्कर, हेड-टू-हेड आकंड़ो और पिच रिपोर्ट पर एक नजर

17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उन्हें 1 में ही जीत मिली है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत भी ठीक नहीं है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं और 1 ही जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश दूसरी जीत पर रहने वाली है.

MI vs RCB (Photo Credit: IPL)

MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार के दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी.

इस रोमांचक मुकाबले में जहां मुंबई इंडियंस लगातार दूसरी जीत दर्ज करना चाहेगी, वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अपनी हार के क्रम को तोड़ने के लिए मैदान पर उतरेगी. मुंबई इंडियंस को जीत के लिए रोहित शर्मा द्वारा मजबूत शुरुआत की जरूरत होगी.

17वें सीजन में मुंबई इंडियंस ने अब तक 4 मैच खेले हैं और उन्हें 1 में ही जीत मिली है. दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की हालत भी ठीक नहीं है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अब तक सिर्फ 5 मैच खेले हैं और 1 ही जीत दर्ज की है. ऐसे में दोनों टीमों की कोशिश दूसरी जीत पर रहने वाली है. MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आकंड़े

पिच रिपोर्ट

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है क्योंकि यहां पर खूब चौके-छक्के लगते हैं. मैच के शुरुआती कुछ ओवरों में इस मैदान पर तेज गेंदबाजों को स्विंग और गति मिलती है. लेकिन गेंद जैसे-जैसे पुरानी होती हैं वैसे-वैसे आसानी से बल्ले पर आती है और इसलिए यहां पर खूब रन बनते हैं. इस मैदान पर अधिकतर टीमें टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करती है.

हेड-टू-हेड

इस सीज़न में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स की भिड़ंत सिर्फ एक ही बार दर्शकों को देखने मिलेगी. अभी तक मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स के बीच आईपीएल इतिहास में 32 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 18 मुकाबलों में जीत हासिल की, जबकि रॉयल चैलेंजर्स को 14 मैचों में जीत मिली है.

खेले गए मैच: 32

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर जीता: 14

मुंबई इंडियंस जीता: 18

बेनतीजा: 0

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), टिम डेविड, मोहम्मद नबी, रोमारियो शेफर्ड, पीयूष चावला, गेराल्ड कोएत्ज़ी, जसप्रीत बुमराह.

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश मधवाल, क्वेना मफाका, नमन धीर, नेहल वढेरा, शम्स मुलानी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, रीस टॉपले, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल.

इम्पैक्ट प्लेयर: सौरव चौहान, महिपाल लोमरोर, हिमांशु शर्मा, विजयकुमार विशक, स्वप्निल सिंह.

Share Now

\