MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: आईपीएल में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का एक-दूसरे के खिलाफ कुछ ऐसा रहा है प्रदर्शन, यहां देखें दिलचस्प आकंड़े
मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Photo Credits: Twitter)

MI vs RCB, IPL 2024 25th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (Indian Premier League 2024) में आज यानी 11 अप्रैल को 25वां मुकाबला मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के होम वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में शाम साढ़े सात बजे से शुरू होगा. इस सीजन में दोनों टीमें पहली बार के दूसरे के खिलाफ खेलने उतरेंगी. मुंबई इंडियंस अपना पिछले मैच जीतकर आ रही है जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को अपने पिछले मैच में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.

इस सीज़न में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु सिर्फ एक बार टकराएंगी. इस सीजन मुंबई इंडियंस ने अब तक कुल 4 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस महज एक ही मुकाबला जीत पाई हैं. 3 मैच में उन्हें हार मिली है. इस सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अबतक 5 मुकाबले खेले हैं. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को भी 1 मैच में जीत और 4 मुकाबलों में हार मिली है. आइए दोनों टीमों के एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं. How To Watch MI vs RCB, IPL 2024 17th Match Live Streaming: आज मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा हाईवोल्टेज मुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे उठाए मैच का लुफ्त

हेड टू हेड रिकॉर्ड

आईपीएल इतिहास मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच अबतक कुल 32 मुकाबले खेले गए है. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 18 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 14 मैच जीते हैं. आईपीएल के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच जीते थे. दोनों टीमों के बीच हुए मुकाबलों में सर्वोच्च टीम स्कोर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (235) के नाम पर है. सबसे कम टीम स्कोर की बात करें तो वह मुंबई इंडियंस (111) के नाम पर दर्ज है.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों का रहा है शानदार प्रदर्शन

बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 31 पारियों में 31.56 की औसत और 128.12 की स्ट्राइक रेट से 852 रन बनाए हैं. इसदौरान विराट कोहली के बल्ले से 5 अर्धशतक भी निकले हैं. वहीं, विस्फोटक बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 17 पारियों में 156.15 की स्ट्राइक रेट से 437 रन बनाए हैं. दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 11 पारियों में 9 विकेट झटके हैं. मोहम्मद सिराज के अलावा सक्रिय गेंदबाजों में कोई कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया है.

मुंबई इंडियंस के इन खिलाड़ियों ने किया है कमाल का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 31 पारियों में 27.34 की औसत और 135.32 की स्ट्राइक रेट से 793 रन बनाए हैं. इस दौरान रोहित शर्मा के बल्ले से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 7 अर्धशतक निकले हैं. रोहित का हाईएस्ट स्कोर 94 रन रहा है. रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 151.17 की स्ट्राइक रेट से 449 रन बनाए हैं. गेंदबाजी की बात करें तो स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 18 मैच में 24 विकेट झटके हैं. जसप्रीत बुमराह के अलावा पीयूष चावला के नाम 19 विकेट है.

वानखेड़े स्टेडियम में दोनों टीमों के आंकड़े

वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने अबतक कुल 80 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस ने 49 मुकाबलों में जीत दर्ज की हैं, जबकि 30 मैच में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच टाई रहा है. इस मैदान पर मुंबई इंडियंस की टीम का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 234 रन रहा है. इस मैदान पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17 मुकाबले खेले हैं. 8 मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम को जीत और 9 मुकाबलों में उसे हार मिली हैं. यहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 235 रन रहा है.

दोनों टीमों का फुल स्क्वाड

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, टिम डेविड, इशान किशन, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, श्रेयस गोपाल, अंशुल कंबोज, मोहम्मद नबी, शम्स मुलानी, हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, तिलक वर्मा, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्ज़ी, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, नुवान तुषारा, नमन धीर, शिवालिक शर्मा, ल्यूक वुड, क्वेना मफाका.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), यश दयाल, विजयकुमार वैश्य, रीस टॉपले, स्वप्निल सिंह, कर्ण शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, मोहम्मद सिराज, अल्ज़ारी जोसेफ, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, सुयश प्रभुदेसाई, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, विल जैक, कैमरून ग्रीन, टॉम करन , मनोज भंडागे, आकाश दीप, रजत पाटीदार, विराट कोहली, दिनेश कार्तिक, सौरव चौहान, अनुज रावत.