मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन के 22वां मुकाबला आज मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला मुंबई (Mumbai) के वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला जा रहा हैं. 5 बार की चैंपियन टीम मुंबई इंडियंस ने इस सीजन में अब तक 3 मैच खेले हैं जिसमें से केवल 1 जीता है और 2 हारे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स ने अब तक खेले 4 में से 2 मैच जीते हैं और 2 हारे हैं.
मुंबई इंडियंस की टीम अभी तक अपनी क्षमता के अनुसार प्रदर्शन नहीं कर पाई है. कप्तान रोहित शर्मा का बल्ला भी अब तक एक मैच में चला हैं. इसके अलावा सूर्यकुमार यादव का फ्लॉप शो भी टीम पर भारी पड़ रहा है. टीम के पास जसप्रीत बुमराह की कमी को पूरा करने वाला कोई गेंदबाज नहीं है. LSG vs PBKS, IPL 2023 Match 21 Live Score Update: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को लगा दूसरा झटका, दीपक हुड्डा हुए आउट
दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स ने भले ही 2 मुकाबले हारे हैं, लेकिन उनमें उसका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था. एक मैच बारिश के चलते टीम को गंवाना पड़ा था. स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह की फॉर्म इस सीजन में टीम के लिए वरदान साबित हो रही है. नीतीश राणा भी अपने पुराने रंग में लौट चुके हैं, जो अच्छा संकेत है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 6000 रन पूरे करने के लिए 34 रनों की जरूरत है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन को 2000 रन पूरे करने के लिए 57 रन की दरकार हैं.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा को 250 छक्के तक पहुंचने के लिए पांच छक्कों की आवश्यकता है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के स्टार बल्लेबाज तिलक वर्मा को 50 चौकों तक पहुंचने के लिए नौ चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में लॉकी फर्ग्यूसन को 150 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की दरकार हैं.
टी20 क्रिकेट में नितीश राणा को 350 चौके पूरे करने के लिए सात चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में आंद्रे रसेल को 500 चौके लगाने के लिए छह चौकों की जरूरत है.
आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के दिग्गज गेंदबाज वरुण चक्रवर्ती को 50 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की आवश्यकता है.
आईपीएल में मुंबई इंडियंस के दिग्गज तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर को 50 विकेट लेने के लिए चार विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में इशान किशन को 4000 रन पूरे करने के लिए 89 रन दरकार हैं.
टी20 क्रिकेट में जेसन रॉय 900 चौके लगाने से दो चौके दूर हैं.