Mayank Yadav In IPL 2025: रिटेंशन पॉलिसी ने लखनऊ सुपर जायंट्स की बढ़ाई मुश्किलें, आगमी सीजन में मयंक यादव पर होगी पैसों की बारिश
मयंक यादव( Photo Credit: X/@BCCI)

Mayank Yadav In IPL 2025: भारतीय राष्ट्रीय क्रिकेट टीम बनाम बांग्लादेश राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के बीच पहला टी20 मुकाबला 6 अक्टूबर को खेला गया. इस मैच में टीम इंडिया ने मेहमान टीम को 7 विकेट से हराया. टीम इंडिया की ओर से इस मैच में मयंक यादव और नितीश रेड्डी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपना डेब्यू किया. इस दौरान मयंक ने अपने डेब्यू मैच में पहला ही ओवर मेडेन डाला. जबकि मयंक ने अपने 4 ओवर के स्पेल में 21 रन देकर 1 विकेट चटकाए. दूसरी ओर, नितीश रेड्डी ने 15 गेंदों में 16 रन बनाए. हालांकि अब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों खिलाड़ियों के डेब्यू करते ही उनकी आईपीएल टीमों के लिए मुश्किलें खड़ी हो गई है. दरअसल, दोनों खिलाड़ियों के पीछे अब उनकी टीमों को मेगा ऑक्शन से पहले रिटेन करने के लिए कम से कम 11 करोड़ की बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती हैं. यह भी पढें: AUS vs NZ, ICC Womens T20 World Cup 2024 Live Streaming: आज टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मुकाबला, यहां जानें कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबले का लुफ्त

बता दें की हाल ही में जारी किये गए आईपीएल रिटेंशन नियमों के अनुसार, नीलामी से पहले कोई भी अनकैप्ड खिलाड़ी जिसने किसी भी प्रारूप में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला हो अगर वो नीलामी से पहले किसी एक अंतरराष्ट्रीय प्रारूप में डेब्यू कर लेता है तो वो कैप्ड खिलाड़ियों की सूची में आ जाएगा.

मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन पॉलिसी में किसी टीम द्वारा पहले रिटेन करने वाले खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये देंगे होंगे. जबकि दूसरे खिलाड़ी को 14 करोड़, तीसरे को 11 करोड़ चुकाने पड़ेंगे. अगर कोई फ्रेंचाइजी चौथे और पांचवें रिटेंशन का विकल्प चुनती है तो उन्हें फिर से क्रमशः 18 करोड़ रुपये और 14 करोड़ रुपये देने होंगे. टीमों के लिए रिटेंशन सूची की घोषणा करने की समय सीमा 31 अक्टूबर है. हालांकि यह लगभग तय है कि लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए मयंक शुरुआती तीन खिलाड़ियों की सूची में होंगे.

कयास लगाए जा रहें है कि लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम रिटेंशन में लोकेश राहुल, निकोलस पूरन, क्विंटन डी कॉक और मार्कस स्टोइनिस पर विचार कर सकती है. लेकिन अब मयंक यादव कैप्ड खिलाड़ी की सूचि में शामिल हो गए. उन्होंने अब लखनऊ की मुश्किलें बढ़ा दी है. लखनऊ अगर मयंक यादव को रिटेन करती है तो बड़ी रकम चुकानी पड़ सकती हैं. इसके अलावा अगर लखनऊ की टीम मयंक यादव को रिलीज करती है तो मेगा ऑक्शन में मयंक के पीछे सभी टीमें बड़ी बोल  सकती हैं.

आईपीएल 2024 ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने मयंक यादव और सनराइजर्स हैदराबाद नितीश रेड्डी को 20-20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था.