MS Dhoni Captaincy Record in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग में फिर दिखेगा 'कैप्टन कूल' का जलवा? रुतुराज की गैरमौजूदगी में धोनी संभाल सकते हैं CSK की कमान, जानिए अब तक का कप्तानी रिकॉर्ड
MS धोनी(Photo Credits: @ChennaiIPL/X)

MS Dhoni Captaincy Record in IPL: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की कमान युवा बल्लेबाज़ रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी गई थी, लेकिन अब टीम के पहले कप्तान और सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि रुतुराज गायकवाड़ को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहनी में चोट लगी थी और वो पूरी तरह फिट नहीं हैं. ऐसे में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ होने वाले मुकाबले में 'कैप्टन कूल' एक बार फिर चेन्नई की कमान संभाल सकते हैं. यह भी पढ़ें: एमएस धोनी दोबारा संभालेंगे CSK की कमान! दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ कर सकते हैं वापसी

महज एक विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ही नहीं, बल्कि एक लीडर के तौर पर धोनी का IPL करियर शानदार रहा है. 43 वर्षीय महेंद्र सिंह धोनी ने 2008 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ शुरुआत की और तभी से टीम की पहचान बन गए. दो साल के बैन के दौरान उन्होंने राइजिंग पुणे सुपरजायंट के लिए भी कप्तानी की. धोनी अब तक IPL में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने कुल 226 मुकाबलों में कप्तानी की है, जिनमें से 133 में जीत हासिल की और 91 मुकाबले हारे. उनकी कप्तानी में चेन्नई ने 10 बार फाइनल खेला है और 2010, 2011, 2018, 2021, 2023 में 5 बार खिताब अपने नाम किया है.

जानिए कैसा है महेंद्र सिंह धोनी का कप्तानी रिकार्ड्स(MS Dhoni Record As Captain in IPL):

 

धोनी का कप्तानी रिकॉर्ड आकड़ें
टीम चेन्नई सुपर किंग्स(CSK), राइजिंग पुणे सुपरजायंट (RPS)
कुल मैच 226
जीत 133
हार 91
टाई (Won in Super Over) 0 (0)
नो रिजल्ट 2
जीत प्रतिशत 58.84%
आईपीएल का ख़िताब 5 (2010, 2011, 2018, 2021, 2023)
आईपीएल में सबसे ज्यादा कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हां
प्लेऑफ में जगह 12 बार
फाइनल में जगह 10 बार

2025 सीज़न की बात करें तो धोनी का बल्ला अभी तक शांत है. वो निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं और बड़ी पारी खेलने में सफल नहीं हो पाए हैं. वहीं टीम ने भी शुरुआत में केवल पहला मैच जीता है, जबकि लगातार दो मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है. MA चिदंबरम स्टेडियम में होने वाला CSK बनाम DC मैच अब टीम के लिए बेहद अहम हो गया है. अगर धोनी कप्तानी करते हैं तो यह मुकाबला सिर्फ पॉइंट्स टेबल की स्थिति ही नहीं बल्कि फैंस की भावनाओं से भी जुड़ जाएगा.