ICC T20 World Cup 2021: भारतीय क्रिकेट कं ट्रोल बोर्ड (BCCI) ने अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए बुधवार रात 18 सदस्यि भारतीय टीम घोषित की, जिसमें तीन स्टैंडबाई खिलाड़ी शामिल हैं. भारतीय टीम कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा ने नेतृत्व में अपना दूसरा टी20 विश्व कप खिताब जीतने के इरादे से उतरेगी. भारत ने 2007 में पाकिस्तान को हराकर इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था, हालांकि इसके बाद अब तक भारतीय टीम इस टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत सकी है.
इस बीच बीसीसीआई के सचीव जय साह ने बताया की पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी टी20 टीम के मेंटर होंगे. उल्लेखनीय है कि धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने पहली और आखरी बार टी20 विश्व कप का खिताब जीता है.
बात दें कि जल्द ही रवि शास्त्री का टर्म खत्म होने वाला है. हालांकि, बोर्ड उनका कॉन्ट्रैक्ट बढ़ा सकता है मगर कयास लगाए जा रहे है की बोर्ड धोनी को कोचिंग की अहम जिम्मेदारी दे सकती है. हालांकि ये सिर्फ कयास ही है.
Former India Captain MS Dhoni (in file photo) to mentor the team for the T20 World Cup: BCCI Honorary Secretary Jay Shah pic.twitter.com/l7PChmS7yA
— ANI (@ANI) September 8, 2021
इस टूर्नामेंट का आयोजन 17 नवंबर से 14 नवंबर तक होगा. भारत टी20 विश्व कप में ग्रुप 2 में है, जिसमें पाकिस्तान की टीम भी शामिल है। भारत का पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को मुकाबला होना है.
टी20 विश्व कप के लिए भारतीय टीम :
विराट कोहली (कप्तान) रोहित शर्मा (उपकप्तान), लोकेश रहुल, सूर्य कुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) ईशान किशन (विकेटकीपर) हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, वरुण चकरवर्ती, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी.
स्टैंडबाई खिलाड़ी : श्रेयस अय्यर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर.