चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के बीच शनिवार को एम.ए. चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने बाजी मारते हुए चौथी जीत दर्ज की. वहीं, मैच खत्म होने के बाद टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (M S Dhoni) को स्टेडियम में मस्ती के मूड में बच्चों के साथ रेस लगाते हुए देखे गए. धोनी ने प्रेजेंटेशन सेरेमनी के बाद साउथ अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर (Imran Tahir) और ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर शेन वाटसन (Shane Watson) के बेटे साथ रेस लगाई.
इन दोनों खिलाडियों के बच्चों के साथ रेस लगाने को लेकर चेन्नई सुपर किंग्स ने एक वीडियो जारी किया है. जिसमें ताहिर और वाटसन के बेटे साथ दिखाई दिए. दोनों बच्चे आपस में रेस लगाने का फैसला लेते हैं. जैसे ही दोनों रेस की शुरुआत करते हैं पीछे से धोनी उन दोनों के साथ दौड़ लगाते हैं. वहीं वीडियों में देखा जा रहा है कि जब दोनों बच्चे तेजी से उनका पीछा कर रहे थे तो वहीं धोनी उल्टे होकर रेस कर रहे थे. अंत में देखा गया कि धोनी साथी खिलाड़ी ताहिर के बेटे को गोद में उठा कर दौड़ पड़ते हैं. यह भी पढ़े: IPL 2019: किस्मत के धनी रहे लोकेश राहुल, बॉल विकेट में लगने के बावजूद बेल नहीं गिरी, धोनी के हाथ लगी निराशा, देखें वीडियो
देखें वीडियो
Jr. #ParasakthiExpress and Jr. Watto having a sprint face-off and a lightning joins them! Priceless! @msdhoni #JustThalaThings #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/bIGEgedZYW
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 6, 2019
बता दें कि शनिवार को दोनों टीम के बीच खेले गए मैच के दौरान हरभजन सिंह की शानदार गेंदबाजी के दम पर में चेन्नई सुपर किंग्स किंग्स इलेवन पंजाब पर 22 रन से जीत दिलाई. चेन्नई के 3 विकेट पर 160 रन के जवाब में पंजाब की टीम के केएल राहुल (55) और सरफराज खान (67) के अर्धशतकों के बावजूद पांच विकेट पर 138 रन ही बना सकी. इस तरफ पंजाब की टीम को लाख कोशिश के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के सामने हार का मुंह देखना पड़ा