मुंबई: इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 16वें सीजन का 30वां मैच आज लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटन्स (Gujarat Titans) के बीच खेला गया. दोनों टीमों के दरमियान यह मुकाबला लखनऊ (Lucknow) के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Bharat Ratna Shri Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) में दोपहर 3:30 बजे से खेला गया. इस मैच में केएल राहुल (KL Rahul) और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एक दूसरे के आमने-सामने होने वाले हैं. दोनों ही टीमों ने पिछले साल ही अपनी डेब्यू किया था और गुजरात की टीम खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी.
इस बार भी लखनऊ और गुजरात की टीमें काफी शानदार प्रदर्शन कर रही है. 16वें सीजन में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटन्स एक दूसरे से पहला मुकाबला खेलने के लिए तैयार है. CSK vs SRH, IPL 2023 Match 29 Live Score Update: चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को सात विकेट से रौंदा, रविंद्र जडेजा के बाद डेवोन कॉनवे ने बल्ले से मचाया कोहराम
जहां लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने शुरुआती 6 मुकाबलों में से चार में जीत हासिल की है और 8 अंकों के साथ टीम अंक तालिका में दूसरा पायदान पर है. वहीं गुजरात टाइटंस अपने शुरुआती 5 मैचों में तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है और 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर विराजमान है.
हेड टू हेड आंकड़ें
लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच पिछले सीजन में दो मुकाबले खेले गए थे, जिसमें गुजरात टाइटंस ने दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की थी. इन आंकड़ों को देखने के बाद गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी नजर आ रहा है. लेकिन इस बार लखनऊ को उसके घर में हराना जीटी के लिए काफी मुश्किल होने वाला है.
आज के मुकाबले में बन सकते हैं ये बड़े रिकार्ड्स:
टी20 क्रिकेट में डेविड मिलर को 9500 रन पूरे करने के लिए 36 रनों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक पांड्या को 300 चौके पूरे करने के लिए चार चौकों की आवश्यकता है.
टी20 क्रिकेट में मार्कस स्टोइनिस को 100 विकेट पूरे करने के लिए दो विकेट की दरकार हैं.
आईपीएल में गुजरात टाइटन्स के विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा 250 चौके लगाने से छह चौके दूर हैं.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के स्टार गेंदबाज रवि बिश्नोई को 50 विकेट पूरे करने के लिए पांच विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में केएल राहुल को 7000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 14 रन चाहिए.
टी20 क्रिकेट में अल्जारी जोसेफ को 100 विकेट हासिल करने के लिए एक विकेट की जरूरत है.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज गेंदबाज अमित मिश्रा (169) को लसिथ मलिंगा (170) को पीछे छोड़ने और आईपीएल में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनने के लिए दो विकेट चाहिए.
टी20 क्रिकेट में हार्दिक पंड्या को150 विकेट पूरे करने के लिए चार विकेट की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में मोहसिन खान को 50 रन पूरे करने के लिए तीन विकेट चाहिए.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल 350 चौके पूरे करने से चार चौके दूर हैं.
आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के दिग्गज आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को 100 चौके लगाने के लिए सात चौकों की जरूरत है.
टी20 क्रिकेट में नूर अहमद को 50 विकेट हासिल करने के लिए तीन विकेट चाहिए.