LSG vs CSK TATA IPL 2025 Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 167 रनों का लक्ष्य, ऋषभ पंत ने की धमाकेदार पारी, यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स (Photo Credit: X Formerly Twitter)

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल( सोमवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया. सुपर जायंट्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 166 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान ऋषभ पंत ने शानदार अर्धशतक जमाते हुए 49 गेंदों में 63 रनों की लाजवाब पारी खेली, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. उनके अलावा आयुष बदोनी ने 22 और अब्दुल समद ने 20 रनों की उपयोगी पारियां खेलीं. यह भी पढ़ें: चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

चेन्नई की ओर से गेंदबाजी में रवींद्र जडेजा और मथीशा पथिराना सबसे सफल रहे. जडेजा ने 3 ओवर में 24 रन देकर 2 विकेट चटकाए जबकि पथिराना ने आखिरी ओवर में पंत और शार्दुल को आउट कर 4 ओवर में 45 रन देकर 2 विकेट लिए. वहीं खलील अहमद और अंशुल कम्बोज को भी 1-1 विकेट मिला। नोयर अहमद ने शानदार गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में केवल 13 रन ही दिए.

166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरेगी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अब मजबूत शुरुआत की कोशिश करेगी. फिलहाल लाइव विन प्रोबेबिलिटी में चेन्नई को 59% और सुपर जायंट्स को 41% जीत का अनुमान जताया गया है. ऋषभ पंत की यह पारी जरूर यादगार रही, लेकिन क्या यह स्कोर चेन्नई की मजबूत बल्लेबाजी लाइन-अप के सामने टिक पाएगा.