LSG vs CSK TATA IPL 2025 Live Scorecard: चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स इंडियन प्रीमियर लीग मैच का लाइव स्कोरकार्ड
लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स

Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Match Scorecard: लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 का 30वां मुकाबला 14 अप्रैल( सोमवार) को लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. इस मुकाबले में चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. उन्होंने ओस को ध्यान में रखते हुए यह निर्णय लिया, क्योंकि लखनऊ में शाम होते-होते विकेट बल्लेबाज़ों के लिए मददगार होता चला जाता है. लखनऊ की टीम इस सीजन शानदार लय में है और लगातार तीन मुकाबले जीत चुकी है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को लगातार पांच हार झेलनी पड़ी है. इस मैच में दोनों टीमें पॉइंट्स टेबल में अहम बढ़त हासिल करने के इरादे से मैदान में उतरी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने जीता टॉस, लखनऊ सुपर जायंट्स को मिला पहले बल्लेबाजी का न्योता, यहां देखें प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

चेन्नई सुपर किंग्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स के मैच का लाइव स्कोरकार्ड(Lucknow Super Giants vs Chennai Super Kings Match Scorecard)

टॉस के बाद एमएस धोनी ने कहा, "हम जहां भी जाते हैं, हमें शानदार सपोर्ट मिलता है. ओस को ध्यान में रखते हुए पहले गेंदबाजी करना सही रहेगा. हम बल्लेबाजी में लगातार अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं, लेकिन गेंदबाजी से वापसी करने की काबिलियत रखते हैं. टीम में दो बदलाव किए गए हैं – क्रेग ओवरटन और शेख राशिद को टीम में शामिल किया गया है, जबकि रविचंद्रन अश्विन और डेवोन कॉनवे को बाहर रखा गया है."

वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत, जो इस सीजन में टीम की अगुवाई कर रहे हैं, ने कहा, "हम भी पहले गेंदबाज़ी करना चाहते थे, लेकिन अब जब बल्लेबाज़ी करनी है तो हम पूरी तैयारी के साथ उतरेंगे. चेन्नई को शुरुआत में कोई मौका नहीं देना चाहते और 100% प्रदर्शन करना चाहते हैं। टीम में एक बदलाव किया गया है. मिशेल मार्श की वापसी हुई है, जो हिम्मत सिंह की जगह खेलेंगे."