LSG vs CSK, IPL 2024 34th Match: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 में आज 34वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला लखनऊ के होमग्राउंड के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा हैं. चेन्नई सुपर किंग्स ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स तीसरे पायदान पर है. दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स ने 6 में से 3 मैच जीते हैं और टीम पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर है. इस बीच लखनऊ सुपर जायंट्स/चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान केएल राहुल/ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी/बल्लेबाजी करने का फैसला किया हैं. आज के रोमांचक मुकाबले में दोनों टीमें इन दिग्गज खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर रही हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर.
Lucknow Super Giants won the toss and opted to bowl first.#KLRahul #RuturajGaikwad #LSGvsCSK #LSGvCSK #IPL #IPL2024 #Cricket #SBM pic.twitter.com/ffSSrBVuaI
— SBM Cricket (@Sbettingmarkets) April 19, 2024
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाने, मोईन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान, मथीशा पथिराना.