How To Watch India vs Australia 3rd ODI 2020 Live: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मुकाबले को आप SonyLIV and Sony SIX पर ऐसे देख सकते हैं लाइव

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार यानि आज कैनबरा स्थित मनुका ओवल मैदान में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह 8.40 पर आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 9.10 बजे किए जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं.

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (Photo Credits: ANI)

Ind vs Aus 3rd ODI 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला बुधवार यानि आज कैनबरा (Canberra) स्थित मनुका ओवल (Manuka Oval) मैदान में खेला जाएगा. दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान में सुबह 8.40 पर आएंगे, वहीं मैच का लाइव प्रसारण आधे घंटे बाद यानि 9.10 बजे किए जाएगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट आप सोनी नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव (SonyLIV) पर देखी जा सकती है. भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीसरा वनडे मैच लाइव देखने के लिए यहां क्लिक करें 

बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज के पहले दो मैच हारकर पहले ही खिताब गवां चूकी है. इस सीरीज के पहले दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया स्थित सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (Sydney Cricket Ground) में खेला गया था. मेजबान टीम ने पहले मुकाबले में जहां भारत को 66 रनों से शिकस्त दी, वहीं दुसरे वनडे मुकाबले में 51 रनों से हराया. मेजबान टीम ने भारत के खिलाफ दोनों ही मैचों में अबतक 370 प्लस का स्कोर किया है. फिलहाल भारतीय टीम इस सीरीज में 0-2 से पीछे है और उसका लक्ष्य जीत के साथ T20 सीरीज खेलनी है, जिसकी शुरुआत शुक्रवार से हो रही है.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2020: दो मैचों में मिली हार के बाद उपकप्तान राहुल का बड़ा बयान, कहा- तीसरे वनडे में इस चीज़ का मिलेगा फायदा

संभावित टीमें इस प्रकार हैं:

ऑस्ट्रेलिया: एरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशैन, मोइसेस हेनरिक्स, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और एडम जाम्पा.

भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और नवदीप सैनी.

Share Now

\