Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 2nd ODI Match: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2020 के दूसरे वनडे मैच को आप Star Sports पर देख सकते हैं लाइव
शिखर धवन और एलेक्स कैरी (Photo Credits: IANS)

India vs Australia 2nd ODI Match 2020: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला शुक्रवार यानि आज राजकोट (Rajkot) के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (Saurashtra Cricket Association Stadium) में खेला जाएगा. इस मुकाबले का लाइव प्रसारण दोपहर 1.30 बजे से किया जाएगा, वहीं दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए मैदान में एक बजे आएंगे. इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर प्रसारित किया जाएगा. वहीं इस मैच का लाइव स्ट्रीमिंग आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं. आप India vs Australia के मैच को ऑनलाइन Star Sports पर देख सकते हैं.

बता दें कि मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे मुकाबले में 10 विकेट से करारी मात दी थी. ऑस्ट्रेलिया ने वानखेड़े स्टेडियम में जिस तरह का प्रदर्शन किया था उसने एक तरह से मेजबान टीम की कई कमियों को उजागर किया था और अब विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम शुक्रवार को खेले जाने वाले दूसरे वनडे में चुनौतीपूर्ण वापसी की कोशिश में होगी. पहले मैच के बाद कोहली ने भी माना था कि यह ऑस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है और इसके खिलाफ वापसी करना कठिन चुनौती होगा. सौराष्ट्र क्रिकेट संघ स्टेडियम में भारतीय टीम इस चुनौती को कैसे पार करती है यह देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

कोहली का कहना कि यह आस्ट्रेलियाई टीम बेहद मजबूत है इस बात को पूरा क्रिकेट जगत वानखेड़े स्टेडियम में देख चुका है. ऑस्ट्रेलिया ने न तो भारत को बड़ा स्कोर खड़ा करने दिया और इससे भी बुरा उसे एक भी विकेट नहीं लेने दिया. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी जैसे गेंदबाजों के रहते डेविड वार्नर और एरॉन फिंच की सलामी जोड़ी आसानी से रन बनाती रही और भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाती रही.

यह भी पढ़ें- Ind vs Aus 2nd ODI 2020: दूसरे वनडे मैच से चोटिल खिलाड़ी ऋषभ पंत हुए बाहर, तीसरे मैच में भी सस्पेंस बरकरार

राजकोट में कोहली के सामने हालांकि सबसे बड़ी चुनौती बल्लेबाजी क्रम है. सही मायनों में देखा जाए तो यह नई परेशानी नहीं है विश्व कप के पहले ही भारत के मध्य क्रम और निचले क्रम की कलई कई बार खुलती रही है. मुंबई वनडे उस संख्या में इजाफा था जिसने बता दिया था कि भारतीय मध्य क्रम और निचले क्रम में शीर्ष गेंदबाजों से निपटने का दम अभी तक नहीं आया है.

संभावित टीमें इस प्रकार हैं-

भारत: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, शिखर धवन, शिवम दुबे, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केदार जाधव, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मनीष पांडे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, नवदीप सैनी, शार्दूल ठाकुर.

ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, एश्टन अगर, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशैन, केन रिचर्डसन, डी आर्की शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा.