Live Cricket Streaming and Score India vs Australia 3rd Test Match, Day 5: भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया 2018 के तीसरे टेस्ट मैच को आप Sony Liv पर देख सकते हैं लाइव

गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने बल्ले से बेहतरीन पारी खेल यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत को एक दिन के लिए टाल दिया.

जसप्रीत बुमराह: (Photo Credit: Getty Image)

India vs Australia 3rd Test: गेंद से शानदार प्रदर्शन करने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस ने बल्ले से बेहतरीन पारी खेल यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में जारी तीसरे टेस्ट मैच में भारत की जीत को एक दिन के लिए टाल दिया. भारत ने मेजबान ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए 399 रनों का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में आठ विकेट के नुकसान पर 258 रन बना लिए हैं. भारत को जीत के लिए दो विकेटों की दरकार है तो वहीं ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 141 रन चाहिए. भारत ने एक समय ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट 176 रनों पर ही गिरा दिए थे, लेकिन कमिंस ने पहले मिशेल स्टार्क (18) के साथ आठवें विकेट के लिए 39 और फिर नाथन लॉयन (नाबाद 6) के साथ नौवें विकेट के लिए 43 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत के इंतजार को एक दिन के लिए बढ़ा दिया. कमिंस 103 गेंदों का सामना कर चुके हैं, जिनमें से उन्होंने पांच पर चौके तो एक पर छक्का मारा है.

भारत ने अपनी पहली पारी सात विकेट के नुकसान पर 443 रनों की पारी घोषित की थी और ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 151 रनों पर ढेर कर दिया. भारत के पास ऑस्ट्रेलिया को फॉलोऑन देने का मौका था, लेकिन मेहमान टीम ने अपनी दूसरी पारी खेलने का फैसला किया. दूसरी पारी में वह 292 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी. भारतीय बल्लेबाज दूसरी पारी में पहली पारी की तरह प्रदर्शन नहीं कर पाए और चौथे दिन पहले सत्र में भारत ने अपनी दूसरी पारी आठ विकेट के नुकसान पर 106 रनों पर घोषित कर दी. पहली पारी के आधार पर मिली बढ़त के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को बड़ा लक्ष्य दिया. दूसरी पारी में भारत को बुरी स्थिति में पहुंचाने के जिम्मेदार भी कमिंस थे, जिन्होंने छह विकेट अपने नाम किए. कमिंस ने पहली पारी में भी भारत के तीन विकेट झटके थे. दूसरी पारी में कमिंस के अलावा जोश हेजलवुड ने दो विकेट लिए.

यह भी पढ़ें- इस टेस्ट क्रिकेटर का भाई फिर हुआ गिरफ्तार, जालसाजी का है आरोप

भारत के लिए पदार्पण कर रहे मयंक अग्रवाल ने दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 42 रन बनाए, जिसके लिए उन्होंने 102 गेंदें खेलीं और चार चौकों के अलावा दो छक्के भी मारे. मयंक के अलावा ऋषभ पंत ने 43 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 33 रनों की पारी खेली. मजबूत लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के पास जीत हासिल करने के लिए पूरे दो दिन का समय था, लेकिन पहली पारी में भारतीय गेंदबाजों ने जो कहर बरपाया था, वह दूसरी पारी में भी देखने को मिला. परिणामस्वरूप ऑस्ट्रेलिया को अच्छी शुरुआत नहीं मिली और छह के कुल स्कोर पर एरॉन फिंच (3) जसप्रीत बुमराह की गेंद पर विराट कोहली के हाथों लपके गए. मार्कस हैरिस (13) की पारी का अंत रवींद्र जडेजा ने किया. पहले सत्र की समाप्ति तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 44 रन था. उसे अब अपने दो सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों उस्मान ख्वाजा (33) और शॉन मार्श (44) से उम्मीद थी. (मैच का लाइव स्कोर देखने के लिए यहां क्लिक करें).

जिम्मेदारी को समझते हुए दोनों संयम के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन मोहम्मद शमी की एक गेंद ख्वाजा के पैड पर जा लगी और अंपायर ने उन्हें पवेलियन भेजने का आदेश दे दिया. ख्वाजा का विकेट 63 के कुल स्कोर पर गिरा. मार्श को ट्रेविस हेड (34) का साथ मिला. दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी की. पहली पारी में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए मुश्किल खड़ी करने वाले बुमराह एक बार फिर यह साझेदारी तोड़ने में कामयाब रहे. उन्होंने मार्श को 114 के कुल स्कोर पर आउट किया. मार्श ने 72 गेंदों की पारी में चार चौके और एक छक्का मारा.

यह भी पढ़ें- ICC World Cup 2023: भारतीय क्रिकेट प्रशसंको के लिए बुरी खबर, देश से वर्ल्ड कप की मेजबानी छिनने की तैयारी में ICC

मिशेल मार्श (10) कुछ खास नहीं कर पाए. दिन के तीसरे सत्र में ईशांत ने हेड की पारी का अंत कर ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया. कप्तान टिम पेन की 26 रनों की पारी का अंत जडेजा ने उन्हें पंत के हाथों कैच कराते हुए किया. यहां से स्टार्क और कमिंस ने भारत की जीत को टालने का काम शुरू किया. स्टार्क को 215 के कुल स्कोर पर आउट कर शमी ने उम्मीद जगाई कि भारत चौथे दिन ही जीत हासिल कर लेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कमिंस को नाथन लॉयन का साथ मिला और दोनों ने मिलकर भारत की जीत के इंतजार को पांचवें दिन तक बढ़ा दिया. लॉयन ने 38 गेंदों का सामना कर सिर्फ छह रन बनाए हैं. भारत के लिए अभी तक जडेजा ने तीन विकेट लिए हैं. बुमराह और शमी ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं, तो वहीं ईशांत को एक विकेट मिला है.

बता दें कि यह मैच भारतीय समयनुसार सुबह 5.00 बजे शूरू होगा. इस मैच को आप Sony Liv पर लाइव देख सकते हैं.

इससे पहले, भारत ने चौथे दिन की शुरुआत पांच विकेट के नुकसान पर 54 रनों के साथ की. 83 के कुल स्कोर पर भारत ने मंयक के रूप में भारत ने दिन का अपना पहला विकेट खोया. मयंक के बाद रवींद्र जडेजा (5) को 100 कुल स्कोर पर कमिंस ने अपना छठा शिकार बनाया. पंत को हेजलवुड ने आउट कर भारत को आठवां झटका दिया. इसी के साथ भारत ने अपनी दूसरी पारी घोषित कर दी. भारत ने पहली पारी में चेतेश्वर पुजारा (106), कप्तान विराट कोहली (86), मयंक (76) और रोहित शर्मा (नाबाद 63) की बेहतरीन पारियों की मदद से विशाल स्कोर खड़ा किया था.

Share Now

संबंधित खबरें

IND-W vs WI-W 3rd ODI 2024 Mini Battle: टीम इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे की मिनी बैटल्स में कौन किस पर भारी? जो बदल सकती हैं मैच का रुख

South Africa vs Pakistan, 1st Test Day 1 Highlights: पहले दिन का खेल खत्म, दक्षिण अफ्रीका ने तीन विकेट खोकर बनाए 82 रन, खुर्रम शहजाद ने की घातक गेंदबाजी; यहां देखें पूरा हाइलाइट्स

India Women vs West Indies Women, 3rd ODI Match 2024 Pitch Report And Weather Update: वडोदरा में भारतीय बल्लेबाजों का होगा बोलबाला या वेस्टइंडीज के गेंदबाज करेंगे पलटवार, मैच से पहले जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

IND-W vs WI-W, 3rd ODI 2024 Preview: तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप करने उतरेगी भारतीय महिला टीम, मैच से पहले जानें हेड टू हेड रिकार्ड्स, मिनी बैटल, स्ट्रीमिंग समेत सभी डिटेल्स

\